Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेकश्मीरी पंडित बोले, हमारा वनवास कब खत्म होगा

कश्मीरी पंडित बोले, हमारा वनवास कब खत्म होगा

‘कश्मीरी हमारी पहचान है और कश्मीर न जा पाना पीड़ा’ ये शब्द तो दिल्ली के शरणार्थी कैंप में रह रहे एक कश्मीरी पंडित का है, लेकिन आवाज उन लाखों की है जिन्हें 19 जनवरी, 1990 और उसके बाद के दिनों में घाटी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। अपने ही देश में शऱणार्थी होने का इनके सिवा कोई और उदाहरण है ही नहीं।

आतंकवाद के शिकार इन कश्मीरी पंडितों का दुर्भाग्य देखिए कि अंतरराष्ट्रीय नियम कायदों के तहत ये शरणार्थी की श्रेणी में नहीं आते। प्रस्तुत है टीस भरे तीस सालों का लेखा-जोखा कश्मीरी पंडितों की जुबानी।

बीएसएफ से सेवानिवृत्त सीएल मिस्री 76 साल के हैं। श्रीनगर से बेदखल हुए उन्हें 30 साल हो चुके हैं। लेकिन, उनके मन मस्तिष्क में 1990 की उस काली रात की यादें आज भी ताजा हैं। जब उन्हें न चाहते हुए भी अपनी माटी छोड़कर भागना पड़ा। उस समय जब उनकी पत्नी कालीन समेट रही थी, तब उन्होंने कहा था कि इसे ले जाने की क्या जरूरत है। महीने भर में तो लौट आएंगे। लेकिन वो दिन अभी तक नहीं आया। डबडबाई आंखों के साथ उन्होंने कहा, भगवान राम 14 साल वनवास काट कर अयोध्या लौट आए थे, लेकिन कश्मीरी पंडितों को आज भी उनके वनवास खत्म होने का इंतजार है।

यह पीड़ा अकेले मिस्री की नहीं है। उनके जैसे लाखों कश्मीरी पंडित हैं। देश के कोने-कोने में बसे हैं। अकेले दिल्ली-एनसीआर में दो लाख से ज्यादा विस्थापित हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 के पोंपोश एंक्लेव में भी इनके कई कुनबे रह रहे हैं। गाजियाबाद के शालीमार गार्डेन, रोहिणी, पीतमपुरा, अमर कॉलोनी में भी इनकी अच्छी खासी आबादी है। फरीदाबाद, नोएडा और गुरुग्राम को भी इन विस्थापितों ने अपना घर बना लिया है। इनका कहना है कि वे चाहें जहां भी रहें, उनके दिल में कश्मीर की सुकून देने वाली फिजा और खून-खराबे से पैदा हुई नफरत, हमेशा रहेगी।

‘कोशुर’ बताती है, अब कैसा है कश्मीर: लाजपत नगर की अमर कॉलोनी में कश्मीर समिति, दिल्ली का कार्यालय है। कई कश्मीरी पंडित यहां पर काम करते हैं। ये सब मिलकर यहां से कश्मीर के हालात पर ‘कोशुर समाचार’ नाम से पत्रिका भी निकालते हैं। इसी तरह ग्रेटर कैलाश-1 में ‘समावार’ नाम से सांस्कृतिक क्लब भी बनाया है। यहां हर दिन ये जुटते हैं।

बनाई क्षीर भवानी की प्रतिकृति: शालीमार गार्डेन में कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में क्षीरभवानी के मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है। यह मंदिर कश्मीरी पंडितों की आस्था का केन्द्र है।

साभार- https://www.livehindustan.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार