22 साल की फ़िरोज़ फ़ातिमा ने 'केबीसी-7' में एक करोड़ रुपए का इनाम जीता।� इस सत्र के आख़िरी एपिसोड में उत्तर प्रदेश की फ़िरोज़ फ़ातिमा ने एक करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती।
�
फ़िरोज़ विज्ञान की छात्रा हैंऔर इनाम जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के इलाज के लिए गए लोन को चुकाएंगी और बचे पैसे से बिज़नेस करेंगीं।
रविवार, एक दिसंबर को इस एपिसोड का प्रसारण होगा।