Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeराजनीतिनवीन पटनायक के रास्ते पर केजरीवाल

नवीन पटनायक के रास्ते पर केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर के तिकडमी राजनीति के झंडे गाड दिए हैं| जो लोग समझते थे कि अन्ना हजारे के आन्दोलन से उठा बुलबुला है , झाग की तरह बैठ जाएगा , उनका आकलन गलत साबित हुआ। अलबत्ता केजरीवाल को आँखे दिखाने वाले प्रशांत भूषण , योगेन्द्र यादव , मयंक गांधी , प्रो.आनन्द कुमार झाग की तरह बैठ गए। केजरीवाल ने लोकपाल बनाने का अन्ना हजारे का सपना चकनाचूर कर दिया>बहुतेरे लोगों ने अन्ना हजारे के कान भर कर केजरीवाल के खिलाफ बयान भी दिलवाए ,पर अन्ना हजारे का विरोध भी केजरीवाल का कुछ नहीं बिगाड़ सका।

भाजपा से ज्यादा झटका तो कुमार विशवास को लगा है , जो यह समझ रहे थे कि केजरीवाल 2015 में उनके चुनाव प्रचार के कारण जीते थे। वह तो यह भी कह रहे थे कि केजरीवाल ने क्योंकि उन्हें पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए नहीं भेजा , इसलिए आम आदमी पार्टी वहां चुनाव हार गई। कुमार विशवास के साथ आशुतोष को भी झटका लगा होगा। किरन बेदी तो खैर अरुण जेटली के माध्यम से भाजपा में शामिल हो कर उपराज्यपाल बन गई , लेकिन शाजिया ईल्मी , विनोद कुमार बिन्नी और कपिल मिश्रा के सितारे अभी भी गर्दिश में हैं।

अन्ना हजारे के साथ जुड़ने से पहले केजरीवाल एनजीओ वाले थे। केजरीवाल जब राजनीति में उतरे थे तो वामपंथी विचारधारा के सभी बुद्धिजीवियों , पत्रकारों ने उनके पक्ष में लिखना शुरू कर दिया था। फोर्ड से फंडिंग वाले सभी एनजीओ 2014 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल के लिए काम कर रहे थे। 2014 का लोकसभा चुनाव बुरी तरह हारने के बाद केजरीवाल ने विपक्षी दलों के साथ मंच साझा करना शुरू किया , कांग्रेस और वामपंथियों की तरह ही उनकी राजनीति भी मुस्लिमपरस्त की होने लगी।

लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव ने सारी स्थिति को बदल दिया। राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की राजनीति 2014 से भी ज्यादा प्रभाव दिखाने लगी तो मोदी 282 से 303 पर पहुंच गएवहीं से केजरीवाल ने अपनी राजनीति बदलना शुरू किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना बंद कर दिया और संसद में 370 हटाए जाने का समर्थन किया। कांग्रेस और वामपंथियों से सार्वजनिक किनारा कर लिया। नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ शाहीन बाग़ के मुस्लिम धरने को पर्दे के पीछे से समर्थन दे कर खुद हनुमान भक्त बन गए। इस तरह अपने मुस्लिम और मुफ्त बिजली,पानी , शिक्षा , स्वास्थ्य वाले निम्न वर्गीय वोट बैंक को बरकरार रखते हुए अपर कास्ट हिन्दू वोट बैंक , खासकर अपनी बनिया जाति के वोटबैंक को भी मोदी के खेमे में जाने से रोका।

अब उन की राजनीति पूरी तरह बदल गई है। रविवार को शपथ ग्रहण में उन का भाषण इसका सबूत है। इस भाषण से संकेत मिलते हैं कि वह सॉफ्ट हिंदुत्व ही नहीं बल्कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तरह सॉफ्ट भाजपा समर्थक की राजनीति भी कर सकते हैं। बीजू जनता दल एनडीए में नहीं है , लेकिन हर मुद्दे पर भाजपा का साथ दे रहा है , नागरिकता संशोधन क़ानून पर भी साथ दिया था।

केजरीवाल ने वामपंथियों सहित किसी भी विपक्षी नेता को अपने शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया , लेकिन नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा| मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा ” हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण के लिए न्योता भेजा था, लेकिन वाराणसी में उनका कार्यक्रम था, इसलिए वह नहीं आ पाए। मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं… दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहता हूं। ऐसे में मैं प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से चाहता हूं कि दिल्ली को आगे ले जाने के लिए हमें आशीर्वाद दें।” सिर्फ एक साल पहले केजरीवाल से इस भाषा की उम्मींद कौन करता था?

साभार – https://www.nayaindia.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार