होली के दिन नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के सीएम अखिलेश यादव समेत 100 लोगों को फॉलो करना शुरू किया। केजरीवाल ने इसके लिए पीएम का धन्यवाद किया है। लेकिन धुर विरोधियों के इस ‘टि्वटर मिलन’ पर सोशल मीडिया में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
होली के दिन टि्वटर पर मोदी का खूब उड़ा मजाक, केजरीवाल भी रहे निशाने पर पढ़ें, टि्वटर पर क्या कह रहे हैं लोग @navendu: ‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे। केजरीवाल को अब नरेंद्र मोदी को अनफॉलो कर देना चाहिए।’ @yugpurush:’क्या बात है। आज तो मन की मुराद मिल गई सर जी, उम्मीद है अब खांसी भी ठीक हो जाएगी।’ @Vickybhamra:’चलो 2 साल में पहली बार मोदी जी ने कोई अच्छा काम तो किया।’ केजरीवाल ने किया शुक्रिया, पर सिसोदिया ने ली चुटकी अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार रात ट्वीट कर कहा, ‘सर, फॉलो करने के लिए शुक्रिया। हैप्पी होली। आज गिले-शिकवे भूलने का दिन है। भविष्य में केंद्र-दिल्ली में बेहतर को-ऑपरेशन उम्मीद है।’ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी केजरीवाल को फॉलो करने के लिए मोदी को थैंक्स बोला। हालांकि, ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए होम मिनिस्ट्री में अटके बिल पास करने की भी अपील की।