Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचझूठे विज्ञापन पर केएफसी पर 130 करोड़ का मुकदमा

झूठे विज्ञापन पर केएफसी पर 130 करोड़ का मुकदमा

न्‍यूयॉर्क। एक गुस्साई ग्राहक ने केएफसी पर मुकदमा कर दिया जब उसे फैमिली बकेट्स आधा भरा हुआ दिखा। उसके मुताबिक विज्ञापनों में तो यह फैमिली बकेट पूरा भरा हुआ दिखता है।

एन्‍ना वुर्ट्जबर्गर ने केएफसी पर झूठे विज्ञापन का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके 20 डॉलर का चिकन बकेट्स पूरा नहीं भरा हुआ था जितना कि विज्ञापनों में दिखाया जाता है। 64 साल की एन्‍ना ने कहा ‘विज्ञापन में बताते हैं कि यह बकेट पूरे परिवार की भूख खत्‍म करेगा और वे चिकन से बकेट को पूरा भरा हुआ बताते हैं। लेकिन यहां तो बकेट आधा भरा हुआ था। यह झूठा विज्ञापन है और यह पूरे परिवार के लिए नहीं है। इसमें छोटे पीसेस हैं।’

वे कहती हैं कि उसने शिकायत करने के लिए इस फास्‍ट फूड चैन के हेडक्‍वॉटर्स पर फोन लगाया लेकिन उसे कहा कि विज्ञापन में इसलिए बकेट को ऊपर तक पूरा भरा जाता है ताकि लोग चिकन को देख पाएं।’

एन्‍ना ने बहस जारी रखते हुए कहा ‘अगर आप लोगों को चिकन दिखाना चाहते हैं तो उसे डिश में रखें।’

यूएस के होपवेल जंक्‍शन में रहने वाली इस महिला ने निराश होकर क्षतिपूर्ति के लिए वकील हायर किया है। उसने क्षतिपूर्ति के लिए 20 मिलियन डॉलर यानी 16,000,000 पाउंड (1307944392 करोड़ रुपए) की मांग की है।उसने कंपनी द्वारा मुआवजे के रूप में भेजा गया दो गिफ्ट सर्टिफ‍िकेट भी लौटा दिया।

केएफसी के प्रवक्‍ता ने स्‍थानीय मीडिया को बताया ‘ये दावा आधारहीन है और हमने कोर्ट से इस मामले को खारिज करने की मांग की है।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार