Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeश्रद्धांजलिकेएल सहगलः जिनकी नकल करने वाले भी महान गायक हो गए

केएल सहगलः जिनकी नकल करने वाले भी महान गायक हो गए

केएल सहगल भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनकी आवाज कई दिलों को छूती है। उस महान गायक के 114वें जन्मदिन को गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है। इस अवसर पर गूगल ने केएल सहगल का डूडल बनाया है। गूगल के डूडल में केएल सहगल को सामने गाते हुए दिखाया गया है।

भारतीय सिनेमा जगत के महान पा‌र्श्व गायक और अभिनेता कुंदन लाल सहगल की आवाज में पिरोए गए अनेक गीत जैसे ‘‘एक बंगला बने न्यारा रहे कुनबा जिसमे सारा..’’, ‘‘जब दिल ही टूट गया..’’, ‘‘बाबुल मोरा नैहर छूटल जाये..’’ और ‘‘गम दिये मुस्तकिल कितना नाजुक है दिल ये ना जाना..’’ आज भी अपनी विशिष्ट पहचान के साथ लोगों के दिलो- दिमाग पर राज करते हैं।

ये भी पढ़ें

सड़क पर चलते हुए गीत गाकर भी उस गीत को अमर कर दिया केएल सहगल ने कविता

कुंदन लाल सहगल अपने चहेतों के बीच के.एल. सहगल के नाम से मशहूर थे। उनका जन्म 11 अप्रैल 1904 को जम्मू के नवाशहर में हुआ था। उनके पिता अमरचंद सहगल जम्मू शहर में न्यायालय के तहसीलदार थे। बचपन से ही सहगल का रुझान गीत-संगीत की ओर था। उनकी मां केसरीबाई कौर धार्मिक कार्यकलापों के साथ-साथ संगीत में भी काफी रूचि रखती थीं। कुंदन लाल सहगल अक्सर अपनी मां के साथ भजन-कीर्तन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों में जाया करते थे और अपने शहर में हो रही रामलीला के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया करते थे।

सहगल ने किसी उस्ताद से संगीत की शिक्षा नही ली थी लेकिन, सबसे पहले उन्होंने संगीत के गुर एक सूफी संत सलमान युसूफ से सीखे। बचपन से ही सहगल में संगीत की काफी समझ थी और एक बार सुने हुये गीतों के लय को वह बारीकी से पकड़ लेते थे। सहगल को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ी थी और जीवन यापन के लिये उन्होने रेलवे में टाइमकीपर की छोटी सी नौकरी भी की थी। बाद में उन्होने रेमिंगटन नामक टाइपराइटिंग मशीन की कंपनी में सेल्समैन की नौकरी भी की।

वर्ष 1930 में कोलकाता के न्यू थियेटर के बी.एन.सरकार ने उन्हें 200 रुपये मासिक पर अपने यहां काम करने का मौका दिया। यहां उनकी मुलाकात संगीतकार आर.सी.बोराल से हुई जो सहगल की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए। धीरे- धीरे सहगल न्यू थियेटर में अपनी पहचान बनाते चले गए।

शुरूआती दौर में बतौर अभिनेता वर्ष 1932 में प्रदर्शित एक उर्दू फिल्म ‘मोहब्बत के आंसू’ में उन्हे काम करने का मौका मिला। वर्ष 1932 में ही बतौर कलाकार उनकी दो और फ़िल्में ‘सुबह का सितारा’ और ‘जिंदा लाश’ भी प्रदर्शित हुई लेकिन, इन फिल्मों से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली।

साल 1933 में प्रदर्शित फिल्म ‘पुराण भगत’ की कामयाबी के बाद बतौर गायक सहगल कुछ हद तक फ़िल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गये। इसके साथ वर्ष 1933 में ही प्रदर्शित फिल्म ‘यहूदी की लड़की’, ‘चंडीदास’ और ‘रूपलेखा’ जैसी फिल्मों की कामयाबी से उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी गायकी और अदाकारी की ओर आकर्षित किया।

साल 1935 में शरतचंद्र चटर्जी के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित पी.सी.बरूआ निर्देशित फिल्म ‘देवदास’ की कामयाबी के बाद बतौर गायक अभिनेता सहगल शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचे। इस फ़िल्म मे उनके गाए गीत भी काफी लोकप्रिय हुये। इस बीच सहगल ने न्यू थियेटर निर्मित कई फ़िल्मों में भी काम किया।

बंगला फिल्मों के साथ-साथ न्यू थियेटर के लिये उन्होंने 1937 में ‘प्रेसिडेट’, 1938 में ‘साथी’ और ‘स्ट्रीट सिंगर’ और साल 1940 में ‘जिंदगी’ जैसी कई कामयाब फ़िल्मों को अपनी गायकी और अदाकारी से सजाया। बाद में 1941 में सहगल मुंबई के रणजीत स्टूडियो से जुड़ गए।

1942 में प्रदर्शित उनकी ‘सूरदास’ और 1943 में ‘तानसेन’ ने टिकट खिड़की पर सफलता का नया इतिहास रचा। 1944 में उन्होंने न्यू थियेटर की हीं निर्मित फ़िल्म ‘मेरी बहन’ में भी काम किया। ‘मेरी बहन’ का गाया उनका गीत ‘’दो नैना मतवारे..’’ सिने प्रेमी आज भी नही भूल पाए हैं।

वर्ष 1946 में सहगल ने संगीत सम्राट नौशाद के संगीत निर्देशन में फिल्म ‘शाहजहां’ में ‘‘गम दिये मुस्तकिल..’’ और ‘’जब दिल हीं टूट गया..’’ जैसे गीत गाकर अपना अलग समां बांधा। सहगल के सिने कैरियर में उनकी जोड़ी संगीतकार पंकज मल्लिक के साथ खूब जमी। पंकज मल्लिक के अलावा सहगल के पसंदीदा संगीतकारों में सी.बोराल, खेम चंद्र प्रकाश और नौशाद जैसे चोटी के संगीतकार शामिल हैं।

अपने दो दशक के सिने कैरियर में सहगल ने 36 फिल्मों में अभिनय किया। हिंदी के अलावा उन्होने उर्दू, बंगला, तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया। सहगल की मौत के बाद बी.एन.सरकार ने उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर एक वृत्तचित्र ‘अमर सहगल’ का निर्माण किया। इस फिल्म में सहगल के गाए गीतों में से 19 गीत को शामिल किया गया। सहगल ने अपने संपूर्ण सिने कैरियर के दौरान लगभग 185 गीत गाये। जिनमें 142 फिल्मी और 43 गैर फिल्मी हैं। अपनी दिलकश आवाज से सिने प्रेमियों के दिल पर राज करने वाले के.एल. सहगल ने 18 जनवरी 1947 को इस संसार को अलविदा कहा।

साभार- https://naidunia.jagran.com से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार