लावा ने फ्लेयर पी1 बजट एंड्रायड स्मार्टफोन को 3,399 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। नया लावा फ्लेयर पी1 ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
लावा फ्लेयर पी1 एक डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम) स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 4.4किटकैट पर कमाल का चलता है। इसमें 4 इंच (480गुणा800पिक्सल)डब्ल्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले है, 1गीगाहर्ट्ज सिंगल-कोर प्रोसेसर 256 रैम के साथ उपलब्ध है। इस डिवाइस में 2जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी पर जाएं तो फ्लेयर पी1 में 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ विकल्प मिलते हैं। इस डिवाइस की बैटरी 1400 एमएएच की है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगा।
लावा ने पिछले हफ्ते आइरिस100लाइट लांच किया था, जो कंपनी की साइट पर 3,049 की कीमत के साथ लिस्टेड हुआ था।