Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपछपाक में लक्ष्मी की वकील का भी नाम देना होगा

छपाक में लक्ष्मी की वकील का भी नाम देना होगा

तेजाब कांड की पीड़ित रही लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ के खिलाफ याचिका दायर कर फिल्म पर स्टे की मांग की तो अदालत ने आदेश दिया कि फिल्म में वकील का भी नाम दिया जाए।

इस तेजाब कांड की वकील रही अपर्णा इस बात से नाराज़ थी कि लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनी इस फिल्म मेंउन्हें कोई श्रेय नहीं दिया गया। उन्होंने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि वह एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की सालों तक वकील रह चुकी हैं, बावजूद इसके उन्हें फिल्म में कहीं कोई श्रेय नहीं दिया गया। अब न्यायालय ने इस याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया है कि फिल्म में याचिकाकर्ता अपर्णा भट्ट का नाम दिया जाए।

महिला वकील ने अपने फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए ये मुद्दा उठाया था और बताया था कि फिल्म में उन्हें कोई श्रेय नहीं दिए जाने के बारे में जानकर वह काफी बहुत परेशान हैं और फिल्म के निर्माताओं पर कानूनी कार्रवाई करेंगी। अपर्णा ने लिखा था, ‘छपाक देखने के बाद की घटनाओं से काफी परेशान हूं। मुझे अपनी पहचान को बचाने और अपनी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर किया गया। एक समय मैंने पटियाला हाउस कोर्ट में लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व किया था … कल कोई मेरा प्रतिनिधित्व करेगा … जीवन की अजीब विडंबना है।’ उन्होंने आगे दीपिका और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में लिखा था।

अपर्णा ने लिखा , ‘मैं अपने सभी दोस्तों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे योगदान को सराहा और टीम छपाक द्वारा थैंक यू न कह पाने को चुनौती दी! मेरी शक्ति बॉलिवुड के इन ताकतवर निर्माताओं के बराबर नहीं है, लेकिन चुप रहने से अन्याय को और बढ़ावा मिलेगा। मैंने इस मामले को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हूं।’

मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ इसी शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है, जिसमें दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी। पिछले दिनों फिल्म ऐक्ट्रेस दीपिका के जेएनयू कैम्पस पहुंचने पर जहां सोशल मीडिया पर ‘छपाक’ के बॉयकॉट को लेकर आवाजें तेज हुईं। हालांकि, फिल्म के सपॉर्ट में भी आवज उतनी ही बुलंद रही।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार