मुंबई । विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र बोर्ड़ की दसवीं की परीक्षा में कोर्स के बाहर का प्रश्न आने के मामले में महाराष्ट्र सरकार छात्रों के साथ न्याय करे। विधानसभा में आज भाजपा के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा उठाए गए औचित्य के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को ये निर्देश दिये। विधानसभा सदन में आज विधायक लोढ़ा ने अध्यक्ष से कहा कि दसवीं की 9 मार्च को हुई बीज गणित की परीक्षा के पेपर में आउट ऑफ कोर्स का एक प्रश्न आने का मामला उठाया। यह प्रश्न 6 साल पुराने कोर्स में से था, जो 10 नंबर का था। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ यह अन्याय है कि जो उन्हें कोर्स में पढ़ाया ही नहीं गया, वह उनसे परीक्षा में पूछा जा रहा है।
विधायक लोढ़ा ने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि आनेवाले समय में बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए जाएंगे, जहां कम नंबर की वजह से पिछड़ेगें। इसके लिए सरकार को इस मामले में छात्रों के बारे में तत्काल निर्देश दिया जाए कि आउट ऑफ कोर्स प्रश्न देने की गलती की भरपाई करते हुए सहयोगी रवैया अपनाकर छोत्रों को 10 नंबर के सवाल के पूरे नंबर प्रदान करने के आदेश दिए जाएं। विधानसभा अध्यक्ष ने लोढ़ा को आश्वस्त किया कि वे तत्काल व्यवस्था देते हुए इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे रहे है कि छात्रों के साथ न्याय किया जाए।