भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का तीन दिवसीय सत्रारंभ कार्यक्रम 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्रारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन 27 जुलाई 2015 को प्रातः 10.30 बजे मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता करेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रख्यात टीवी पत्रकार, सम्पादक एवं फिल्म निर्माता श्री विनोद कापड़ी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला करेंगे। कार्यक्रम का समापन 29 जुलाई 2015 को दोपहर 4.00 बजे होगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं मुख्य वक्ता श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट, राजकोट के स्वामी धर्मबंधु होंगे। सत्रारम्भ कार्यक्रम का आयोजन न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में प्रतिदिन सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा।
सत्रारंभ एमसीयू का वार्षिक आयोजन है। सत्रारम्भ के दौरान टेलीविजन एवं न्यूज का भविष्य एवं टेलीविजन एवं सोशल मीडिया विषय सत्र में ख्यातिनाम टी.वी. पत्रकार एवं सम्पादक श्री रविकांत मित्तल एवं राज्यसभा टी.वी. की एंकर सुश्री राखी बख्शी अपने विचार रखेंगी। जनसंपर्क की नई दिशाएँ विषयक सत्र में श्री प्रणव पवार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विषय सत्र में प्रो. सी.के.राजू मुख्य वक्ता होंगे। पंजाब केसरी समूह के कार्यकारी सम्पादक श्री अकु श्रीवास्तव भविष्य के समाचार पत्र विषय पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगे। भारत का आर्थिक परिदृश्य : अवसर और चुनौतियाँ विषय पर पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा युवाओं को सम्बोधित करेंगे। विज्ञापन एवं ब्राण्डिंग की दुनिया में भविष्य विषय पर रौनक एवं एडवरटाईजिंग, मुम्बई के एम.डी. श्री अमरदीप सिंह विग एवं डिजिटल दुनिया का बदलता परिदृश्य विषय पर सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ श्री प्रशांत पोल उद्बोधन देंगे।
संचार के प्रभावी सूत्र पर डॉ. प्रियंका जैन अपने विचार रखेंगी। रैगिंग के दुष्प्रभाव विषय पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. सच्चिदानंद जोशी का उद्बोधन होगा। महिला-पुरुष व्यवहारिक सम्मान विषय पर विश्वविद्यालय के निदेशक, ए.एस.आई. श्री दीपक शर्मा अपने विचार रखेंगे। विश्वविद्यालय के रेक्टर श्री लाजपत आहूजा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयीन संरचना से अवगत कराएँगे। नई पीढ़ी और पत्रकारिता विषय पर इंडिया न्यूज के प्रबंध सम्पादक श्री यशवंत राणा का व्याख्यान होगा। सी.बी.आई. के पूर्व प्रमुख पद्मश्री डी.आर.कार्तिकेयन विद्यार्थियों को नई पीढ़ी के लिए अवसर और चुनौतियाँ विषय पर उद्बोधन देंगे। टी.वी. 18 समूह के प्रेसिडेंट श्री उमेश उपाध्याय मीडिया का बदलता परिदृश्य विषय पर व्याख्यान देंगे। उदीयमान भारत और युवा विषय पर भारतीय शिक्षण मण्डल, नागपुर के श्री मुकुल कनिटकर अपने विचार रखेंगे।
(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)
निदेशक, जनसंपर्क प्रकोष्ठ