Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeखबरेंम. प्र. पर्यटन के एमडी श्री लोहानी को एअर इंडिया की कमान

म. प्र. पर्यटन के एमडी श्री लोहानी को एअर इंडिया की कमान

भारतीय रेल्वे के  कर्मठ और दूरदर्शी अधिकारी अश्विनी लोहानी को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईआरएसएमई के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी के एयर इंडिया के सीएमडी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

श्री लोहानी वर्तमान में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।  श्री लोहानी  श्री रोहित नंदन का स्थान लेंगे। नंदन विस्तारित कार्यकाल के बाद सेवा निवृत्त हो रहे हैं।इंजिनियर से अधिकारी बने लोहानी पहले रेल सेवा के अधिकारी हैं जिन्हें एयर इंडिया का सीएमडी बनाया गया है। श्री  लोहानी की नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए होगी।  कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोहानी का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा।

वित्त वर्ष 2014-15 में एयर इंडिया को 5,547.47 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान एयरलाइंस का राजस्व 19,781 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, यह घाटा इससे पिछले वित्त वर्ष से अधिक है, लेकिन एयर इंडिया 2012-13 की तुलना में इसमें कमी लाने में सफल रही। उस वित्त वर्ष में एयरलाइंस को 7,559.74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। राष्ट्रीय विमानन कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन 2014-15 के दौरान आंतरिक अनुमान से कमजोर रहा। इसमें एयरलाइंस को 21,290 करोड़ रुपये के राजस्व पर 4,346 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया था। फिलहाल एयर इंडिया पर 50,000 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ है और उसका साझा नुकसान 30,000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। देखना ये है कि श्री लोहानी डूबती एअर इंडिया को घाटे से कैसे उबारते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार