आसरा मुक्तांगन एवं सार्थक नव्या के संयुक्त तत्त्वाधान में साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार रमेश यादव की महाराष्ट्र की लोककलाएं, लोकगीतों एवं संस्कृति पर आधारित लोकरंग तथा शाहिरीनामा इन दो हिंदी कृतियों का लोकार्पण समारोह शनिवार दिनांक 30 अप्रैल, 2016 को शाम 7 बजे पु.ल.देशापांडे कला अकादमी, रवींन्द्र नाट्य मंदिर, मिनी थिएटर प्रभादेवी- दादर में संपन्न होने जा रहा है. लोकार्पण के पश्चात महाराष्ट्र की लोककलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम “ महाराष्ट्र की लोक परंपरा ” का हिंदी तथा मराठी में प्रसिध्द लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी.
समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ सचदेव ( वरिष्ठ पत्रकार,संपादक ) करेंगे. बतौर प्रमुख अतिथि, विष्णु सूर्या वाघ ( साहित्यकार एवं उप सभापति- गोवा विधान सभा ), सुधा अरोड़ा ( प्रसिध्द कहानीकार ), रामदास फुटाणे ( मराठी के प्रसिध्द व्यंग्य कवि एवं फिल्म निर्देशक ), मलकराज पंचभाई ( डीडी सह्याद्री चॅनेल के कार्यक्रम निर्देशक) उपस्थित रहेंगे. वंदना शर्मा, निर्मला डोसी, मोनिका ठक्कर, रेखा बब्बल, वसुधा सहस्त्रबुध्दे समारोह की अन्य जिम्मेदारियों को निभाएंगी. अत: बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन आयोजकों द्वारा किया गया है.
संपर्क – रमेश यादव, फोन – 9820759088. Email -rameshyadav0910@yahoo.com