माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश पी. प्रभु ने ०८.०८.२०१६ को लोकमान्य तिलक टर्मिनस और काज़ीपेट के बीच मनमाड, पिंपल खूटी, वाणी, मजरी खदान, चंदरपुर से होकर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन ‘‘तडोबा एक्सप्रेस” और सिकंदराबाद से रिमोट वीडियो लिंक द्वारा गुलबर्गा-हैदराबाद इंटर सिटी एक्सप्रेस की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई| इस अवसर पर बात करते हुए, माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश पी. प्रभु ने बताया कि मुंबई एलटीटी-काज़ीपेट का नाम तडोबा प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य के नाम पर रखा गया है और यह मराठवाडा और तेलंगाना को जोड़कर महाराष्ट्र और तेलंगाना के लोगों की मांग पूरी करेगी| श्री प्रभु ने यह भी बताया कि गुलबर्गा-हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी गुलबर्गा और हैदराबाद शहर के निवासियों की पुरानी मांग को पूरा करेगी और इन दो शहरों के बीच के संबंध को और भी मज़बूत बनायेगी|
लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर एलटीटी-काज़ीपेट साप्ताहिक एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिये एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें श्री मंगेश कुदालकर, माननीय विधायक, श्री ए. के. श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक, श्री संजीव देशमुख, अपर विभागीय रेलवे प्रबंधक और श्री नरेन्द्र ए. पाटिल, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, मध्य रेलवे तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे|
गुलबर्गा में भी गुलबर्गा-हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के उद्घाटन का ऐसा ही एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें डॉ. शरणप्रकाश पाटिल, माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हेतु चिकित्सीय शिक्षा मंत्री कर्नाटक और पालक मंत्री, कलबुर्गी जिला के साथ-साथ गुलबर्गा के माननीय सांसद उपस्थित रहे|
गाड़ी क्र. ११०८३ एलटीटी-काज़ीपेट साप्ताहिक एक्सप्रेस अपनी नियमित सेवा के अंतर्गत १२.८.२०१६ से हर शुक्रवार ११.३० बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन १५.०० बजे काज़ीपेट पहुंचेगी|
गाड़ी क्र. ११०८४ काज़ीपेट-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस १३.८.२०१६ से हर शनिवार १७.४५ बजे काज़ीपेट से चलेगी और अगले दिन २३.१५ बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी|
यहॉं रुकेगी: ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, नगरसोल, लासुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, पुर्णा जं., हाज़ुर साहिब नांदेड, मुडखेड, भोकर, हिमायत नगर (डेक्कन), किनवत, आदिलाबाद, पिंपलकुट्टी, वाणी, मजरी खदान, चंदरपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काग़ज़नगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, पेद्दापल्ली और जम्मीकुंटा|
संरचना: एक वातानुकूलित-२ टियर, दो वातानुकूलित-३ टियर, ८ शयनयान श्रेणी, ४ सामान्य द्वितीय श्रेणी, २ सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैनें|
आरक्षण: ११०८३ की सामान्य सेवा की लिये बुकिंग सभी पीआरएस केंद्रों और इंटरनेट के माध्यम से शुरू कर दी गयी है|