Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिम.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुंबई में उदोयगपतियों से चर्चा की

म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुंबई में उदोयगपतियों से चर्चा की

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मुंबई की एक दिवसीय यात्रा के दौरान वहाँ उद्योगपतियों से मुलाकात कर प्रदेश की नई निवेश नीति पर चर्चा करेंगे। यह मध्यप्रदेश में निवेशकों का विश्वास लौटाने की पहल है। मुंबई यात्रा के दौरान श्री नाथ की देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों से मुलाकात होगी।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि हमारी नई निवेश नीति हर जिले की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग होगी। रोजगार और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ें, यह हमारी नई रोजगार नीति का मुख्य आधार होगा। श्री नाथ ने कहा कि निवेश के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है विश्वास। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनका विश्वास अर्जित करेंगे और प्रदेश में उद्योग अनुकूल वातावरण बनाने के संबंध में भी चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मुंबई में रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन श्री मुकेश अंबानी, बिरला ग्रुप के श्री कुमार मंगलम, टाटा ग्रुप के श्री चंद्रशेखर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के श्री पवन गोयनका, टाटा पावर के श्री प्रवीर सिन्हा, ग्रेसिम के श्री दिलीप गौर, आर.पी.जी. ग्रुप के श्री हर्ष गोयनका, एसीसी सीमेंट के श्री दिलीप अखूरी, अहिल्या हेरीटेज होटल्स के श्री यशवंत होलकर एवं नरसी मुंजी के श्री अमरीश पटेल से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के साथ मुंबई में 8 अगस्त को उद्योगपतियों की राउंड टेबल कॉन्‍फ्रेंस होगी। कांफ्रेंस में बजाज फाइनेंस के एम.डी. श्री संजीव बजाज, जुबिलेंट लाइफ एंड सांइसेस लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट श्री अमरदीप सिंह, महिंद्रा हॉलिडेज एण्‍ड रिसोर्ट इंडिया लिमि. के चेयरमेन श्री अरुण नंदा, टाटा केपिटल लिमि. के हेड बिजनेस डेव्हलपमेंट श्री कश्मीरा मेवावाला, थाइसनग्रुप-इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. के सीईओ श्री विवेक भाटिया, ट्यूबेक्स इंडिया लिमि. के चेयरमेन श्री अजय सम्बरानी, एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड श्री राकेश सिंह, वेरेटिव एनर्जी लिमि. के एम.डी. श्री सुनील खन्ना, कौंसुलेट जनरल ऑफ जापान के कौंसुलेट जनरल श्री मिशियो हराडा, टाटा पॉवर लिमि. के एमडी श्री प्रवीर सिन्हा, टाटा कंसलटेंसी लिमि. के वाइस प्रेसीटेंड श्री तेज भाटिया, रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमि. के स्टॉफ चेयरमेन श्री निलेश मोदी, रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमि. के बिजनेस यूनिट हेड श्री संजय रॉय, हिन्दुजा के ग्रुप हेड कार्पोरेट श्री आर. केनन, एसीसी सीमेंट के एमडी श्री नीरज अखोरी, इण्डो-स्पेस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल नायर, टाटा मोटर लिमि. नेशनल हेड श्री सुशांत नायक, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लि. के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री अजय सरदाना, केमोट्रोल्स इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. चेयरमेन श्री के. नंदकुमार, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमि. एक्जीक्यूटिव डेयरेक्टर श्री प्रदीप बेनर्जी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमि. लीड साउथ एशिया श्री कनिका पाल, इनोक्स लिमि. डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, प्रॉक्टर एंड गेम्बल चीफ एक्जीक्यूटिव श्री मधुसूधन गोपालन, अहिल्या एक्सप्रिंसेस डायरेक्टर श्री यशवंत होलकर, सिप्ला लिमि. वाइस प्रेसीटेंड श्री निखिल बेसवान, इंटरनेशनल बायोटेक पार्क लिमि. सीईओ श्री प्रशांता के. बिसवाल, टीसीजी रियल एस्टेट चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री प्रताप चटर्जी, एप्टेक लिमि. डायरेक्टर श्री नीनंद करपे, केपिटल फू़ड प्रा.लि. सीईओ श्री नवीन तिवारी, करगोम फूड्स लिमि. एमडी श्री रोहित भाटिया, एरिस एग्रो लिमि. मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल मीरचंदानी, टाटा कन्सलटिंग इंजीनियर्स लिमि. चेयरमेन श्री अशोक सेठी, गोदावरी बायो रिफाइनर्स लिमि. सीईओ श्री समीर सोमिया, एसीजी-एसोसियेटेड केप्सूल चेयरमेन श्री अजीत सिंह शामिल होंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार