Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeखेल की दुनियामध्य प्रदेश ने अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई

मध्य प्रदेश ने अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी मध्यप्रदेश के खिलाडियों को ट्रैकसूट देने की घोषणा की

भोपाल : मध्य प्रदेश इंडसइंड बैंक नागेश ट्रॉफी के द्रितीय संस्करण 2019 – 20 में क्वार्टर्फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी | मेजबान टीम ने कठिन परिस्थितियों में अंतिम ओवर की आखिर बॉल पर दो विकेट शेष रहते उत्तराखंड से मैच जीत लिया | सुबह टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया | उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण विकेट बहुत जल्दी खो दिए परन्तु मिडिल और लोअर मिडिल आर्डर के बेहतर योगदान से 20 ओवरों में 159 रनों का अच्छा स्कोर बना लिया |

इस स्कोर का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश को शुरुआत में परेशानी आई , जब उसने जल्दी जल्दी 3 विकेट खो दिए थे | नितेश के डट कर बनाया गया अविजित अर्धशतक ही दोनों टीम के बीच जीत हार का अंतर बन गया और अंतिम बॉल में मेजबान को दिल दहलाने वाली जीत मिली | पुरस्कार वितरण समारोह में भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, भूतपूर्व मंत्री और नरेला से विधायक श्री विश्वास सारंग, रेड क्रॉस एमपी के चेयरमैन श्री आशतोष पुरोहित, रेड क्रॉस एमपी की जनरल सेक्रेटरी प्रार्थना जोशी जी, अखिल भारतीय गुजराती समाज के राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय भाई पटेल , मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र शर्मा, श्री प्रवेश विजयवर्गीय, और ओम सॉफ्टवेयर के श्री राजकमल मौजूद थे |

संछिप्त स्कोर :
उत्तराखंड : 159/9 in 20 overs
शोभित 44(43) दीपक 33(27)
गोकुल 3/24 नितेश 1/30

मध्य प्रदेश 160/8 in 20 overs
नितेश 86*(56) अनिल 12(15)
अमन 3/27 गंभीर 1/18

मैन ऑफ़ द मैच : नितेश भोजाने

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सभी मध्यप्रदेश के खिलाडियों को ट्रैकसूट देने की घोषणा की और मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया | उन्होंने बताया वे खुद भी नेशनल कब्बडी खिलाड़ी रही हैं और खिलाडियों की परेशानी जानती हैं |वहीं नरेला से विधायक श्री विश्वास सारंग का कहना था वे हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं | इस खेल में शामिल खिलाडी तो अद्भुत रूप से विलक्षण हैं | इस तरह के आयोजन का निश्चित रूप से एक बेहतरीन प्रयास है | आज के खेल में उत्तराखंड भले ही हार गया हो परन्तु मैं इसे हार नहीं मानता बल्कि आगे के लिए उनके प्रयास और अच्छे हो जायेंगे |

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार