Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमैजिक बस इम्पैक्ट गुरु के सहयोग से वंचित बच्चों के लिए धन...

मैजिक बस इम्पैक्ट गुरु के सहयोग से वंचित बच्चों के लिए धन जुटायेगी

नई दिल्ली। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन भारत के प्रमुख क्राउडफंडिंग मंच इम्पैक्ट गुरु डाॅट काॅम के सहयोग से भारत के सबसे बड़े गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए धन जुटायेगी। देश के 22 राज्यों के 77 जिलों में गैर वंशानुगत बच्चों के लिए जागरूकता पैदा करने और वंचित बच्चों के कल्याण के लिए धन जुटाने का एक प्रभावी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। विदित हो इम्पैक्ट गुरु गैर सरकारी संगठनों, गैर-लाभकारी संस्थाओं, चिकित्सा या व्यक्तिगत कारणों के लिए धन जुटाने के लिए भारत का एक प्रमुख क्राउडफंडिंग मंच है। मैजिक बस ने वंचित बच्चों के लिए 60 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है। इस अभियान के तहत अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और डिनो मोरिया जैसे सितारों सहित ऑल-स्टार फुटबॉल क्लब से जुड़ी 18 फिल्मी हस्तियां 2000 वंचित बच्चों के लिए सेलिब्रिटी मैच खेलंेगी।

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन इस अभियान में आर्थिक सहयोग करने वालों को ऑल-स्टार फुटबॉल क्लब से जुड़े फिल्मी सितारों से मिलने का अवसर प्रदत्त करेगी।

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जयंत रस्तोगी ने बताया कि हम लोग अत्यंत उत्साहित हैं कि गरीबी उन्मूलन के हमारे इस अभियान में भारतीय सिनेमा की कुछ प्रसिद्ध हस्तियों ने अपना समर्थन देना स्वीकार किया है। मैजिक बस फाउंडेशन गरीब एवं अभावग्रस्त बच्चों के उत्थान और उन्नयन के लिए वयस्कों को एक समग्र शिक्षा प्रदत्त करने एवं गरीबी के खिलाफ लड़ रही है। इम्पैक्ट गुरु के सहयोग से हम वंचित बच्चों का कौशल विकास करते हुए इन बच्चों का एक सुरक्षित, स्थिर और उज्ज्वल भविष्य की आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे।

इम्पैक्ट गुरु डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक श्री पीयूष जैन ने मैजिक बस की सहभागिता के संबंध में कहा कि हजारों वंचित बच्चों के भविष्य की दिशा को बदलने की दिशा में अग्रसर होकर हम लोग प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। यह भारत के लिए पहला ऐसा रचनात्मक उपक्रम है जिसमें इतने सारे सेलिब्रिटी दुनिया भर से अपने प्रशंसकों को एक मिशन के लिए धन जुटाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हंे मिलने का अवसर प्रदत्त करेंगे। क्राउडफंडिंग के द्वारा ऐसे ही हम जनकल्याणकारी उपक्रमों के लिए धन इकट्ठा करके देश के भविष्य को बदलने के लिए तत्पर हैं।

इस अनूठे उपक्रम के लिए कुछ प्रमुख फिल्मी सितारों ने भी अपना समर्थन प्रदर्शित किया है जिनमें अभिषेक बच्चन जो मैजिक बस के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और वार्षिक मैजिक बस में एक नियमित चेहरे हैं, उन्होंने कहा मंै मैजिक बस फाउंडेशन के केंद्रों पर गया हूं और मैंने महसूस किया है कि इस संगठन ने वंचित बच्चों के जीवन में खुशी लाने का और उनके समग्र विकास के लिए व्यापक उपक्रम किये हैं। मैं इस उपक्रम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मुझे विश्वास है कि हमारे युवाओं को सशक्त करके हमारे देश के भविष्य को उन्नत बनाने में इस अभियान का अमूल्य योगदान रहेगा।

अर्जुन कपूर ने भी अपने प्रशंसकों से दान करने के लिए आग्रह किया और कहा कि मैं इस सिलेब्रिटी मैच के लिए उत्साहित हूं लेकिन मैं उससे भी अधिक इस बात के लिए रोमांचित हूं कि वंचित बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। मैं अपना योगदान दूंगा और मुझे विश्वास है कि दुनिया भर के प्रशंसक मेरे साथ गिविंग गोल पर अपना अनुदान देंगे। रणवीर कपूर ने गिविंग गोल्स के बारे में ट्वीट करके प्रशंसकों को मैजिक बस का समर्थन करने के लिए दान और समर्थन देने का आह्वान किया।

विदित हो कि इम्पैक्ट गुरु भारत का सबसे बड़ा क्राउडफंडिंग का उपक्रम है जो व्यक्तियों, गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक उद्यमों को चिकित्सा आपात स्थितियों, व्यक्तिगत जरूरतों, रचनात्मक परियोजनाओं या किसी सामाजिक कारणों के लिए धन जुटाने के लिए समाधान एवं सहयोग प्रदत्त करता है। 2014 में इस कंपनी ने हाॅवर्ड इनवेशन लैब के नवीन खोजकारी उद्यम एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम से प्रेरणा एवं प्रशिक्षण पाने के पश्चात भारत में नवीन उपक्रम संचालित कर रहा है।

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन देश के 22 राज्यों और 77 जिलों में 400,000 से अधिक बच्चों एवं युवाओं के लिए 9000 स्वयंसेवकों के साथ काम कर रहा है। यह भारत में सबसे बड़े गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रमों को संचालित करने वाले संगठनों में से एक है। इसके द्वारा भारत के वंचित बच्चों और युवाओं की चुनौतियों को स्वीकारते हुए उनके जीवन को उन्नत बनाने, उनके लिए आजीविका के साधन जुटाने और उनका समग्र विकास करने के लिए प्रयासरत हैं। यह संगठन युवा लोगों का कौशल विकास और उनके ज्ञान की समग्र दिशाओं को उद्घाटित करने के लिए विविध उपक्रम संचालित करता है। जिसके माध्यम से उन्हें गरीबी मुक्त किया जा सके।
ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब एक ऐसा क्लब है जिसमें मनोरंजन और फैशन बिरादरी से जुड़ी मशहूर हस्तियों को शामिल किया गया है जो चैरिटी के लिए फुटबॉल मैच खेलकर धन एकत्र करते हैं। यह क्लब महान उद्देश्य और मिशन को लेकर महान कार्यों के लिए धन इकट्ठा करती है। क्लब में प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और इसके साथ कई बड़ी हस्तियां जुड़ी हुई हैं।

प्रेषकः
(ललित गर्ग)
मो. 9811051133

संपर्क

Magic Bus:

Joieta Roy| joieta@magicbusindia.org| 9833 936928

Akshita M Bhanj Deo| akshita.bhanjdeo@edelman.com| 7045 929043

ImpactGuru:

Harshada Parmar| harshada@moes-art.com| 9870493603

Karishma Malhotra | karishma@moes-art.com|9967527340

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार