Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतमहंत राजा दिग्विजय दास स्मृति राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राधिका, सोनिका...

महंत राजा दिग्विजय दास स्मृति राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राधिका, सोनिका और यामिनी ने मारी बाजी

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में आयोजित महंत राजा दिग्विजय स्मृति राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता-2017 के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं महापौर श्री मधुसूदन यादव की प्रेरणा एवं प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डाॅ. शंकर मुनि राय एवं प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ. चन्द्रकुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव की प्रतिभागी कु. राधिका तिवारी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। काॅन्फ्लूएन्स कालेज राजनांदगांव की कु. सोनिका श्रीवास्तव तथा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की छात्रा कु. यामिनी साहू ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया है। विशेष पुरस्कार के लिए डाॅ.वा.वा.पाटणकर पी.जी. कन्या कालेज दुर्ग की कु. तृप्ति नायर, बीसीएस पी.जी. कालेज धमतरी के सोहन लाल, काॅन्फ्लूएन्स कालेज राजनांदगांव की नीलम चतुर्वेदी तथा शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कालेज धमधा की कु. निर्विन्ध्या वैष्णव का चयन किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए संयोजक डाॅ. चन्द्रकुमार जैन ने आगे बताया कि दिग्विजय महाविद्यालय की इस प्रतिष्ठा पूर्ण प्रतियोगिता का यह दूसरा वर्ष है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के आगामी हीरक जयंती समारोह में प्रथम विजेता को पांच हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार दो हजार रूपये प्रशस्ति पत्र के अलावा घोषित चार विशेष पुरस्कार प्रत्येक एक हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से प्रविष्टियां प्राप्त हुई। संस्थाओं एवं प्रतिभागियों ने सराहनीय उत्साह का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने विजेता प्रतिभाओं को बधाई दी है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार