Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeखेल की दुनियामहारानी अवंतीबाई लोधी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट दहतोरा में शुरु

महारानी अवंतीबाई लोधी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट दहतोरा में शुरु

आगरा। महारानी अवंतीबाई लोधी द्वितीय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ दहतोरा बचत मैदान पर हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ सुखसिंह बाबा ने अवंतीबाई लोधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व फूल चढ़ाकर कर किया।

इस मौके पर महारानी अवंतीबाई लोधी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष सतेन्द्र लोधी ने कहा कि आज युवाओं में खेल भावना का होना नितांत आवश्यक है। खेलों से युवाओं में शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। किसी भी खेल में सहभागिता करने से युवाओं में अनुशासन एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। जो समाज व राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रेमराज लोधी ने बताया कि आयोजन समिति प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी अवंतीबाई लोधी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। जिसमें विजेता टीम को 15000 व उपविजेता टीम को 7100 प्रोत्साहन राशि के साथ प्रतिभाग करने वाली सभी टीम के खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।

इस अवसर पर लाल सिंह लोधी (पूर्व जि.प.स.), विश्वनाथ लोधी (जि.प.स.), आनंद लोधी, अध्यक्ष अ. भा. लो. यु. म., राजेन्द्र सुनार, हरिकिशन लोधी, नरेश लोधी, जालिम सिंह, प्रेमसिंह आढतिया, महेश प्रधान, हरिओम लोधी, थान सिंह, सतेन्द्र लोधी, डाॅ उदलसिंह, भीमसेन लोधी, जितेंद्र राजपूत, डाॅ. राजेंद्र लोधी, रामस्वरुप, राकेश लोधी, भूरीसिंह लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार