कोटा। कला साहित्य संस्कृति की 15 दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश पंचोली कवि साहित्यकार, अध्यक्षता कमल किशोर चतुर्वेदी सेवानिवृत उप प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बारां के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।
साहित्य अकादमियों के वित्तीय सहयोग से प्रकाशित स्वयं की तीन पुस्तकें- “हिन्दी कविता संग्रह-दिया जलता रहा”, “राजस्थानी काव्य संग्रह -धरती लागै बणी ठणी” एवं “बाल कविता संग्रह -मम्मी का मैं राज दुलारा”आमेजन के उपयोग हेतु पुस्तकालय को भेंट की इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कवि महेश पंचोली ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा सो दिवसीय कार्य योजना में स्थानीय लेखकों, साहित्यकारों कलाकारों की क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने से आमजन मे से सीधे जुडने का प्रयास किया है जो अनुकरणीय है।
सेवानिवृत्त प्राचार्य कमल किशोर चतुर्वेदी ने कहा- कोटा का सार्वजनिक पुस्तकालय ने सरकार की योजनाओ को जिस रूप मे आगे बढ़ाया है वह निश्चित ही रूप से साधुवाद के पात्र हे तथा क्षेत्रीय एवं अंचल से जुड़े लेखको को प्रमुखता देने के लिए यह कदम सराहनीय है।