नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी सहित कई हस्तियाँ देंगी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन
भोपाल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम संचार विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह आयोजित किया जा रहा है| तीन दिवसीय यह समारोह 27 जुलाई से समन्वय भवन, न्यू मार्केट में शुरू होगा|
शुभारम्भ सत्र नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11 से शुरू होगा| विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला सत्र की अध्यक्षता करेंगें| विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को समाज की प्रख्यात हस्तियों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराने और मीडिया और संचार जगत से रूबरू कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सत्रारंभ समारोह आयोजित किया जाता है|
समारोह में अलग-अलग विषयों पर सत्र आयोजित किये जाएगें| सत्रों में आज तक टेलीविज़न चैनल के एंकर श्री सईद अंसारी ‘टीवी न्यूज़ का भविष्य’, प्रसिध्द फिल्म निदेशक श्री सुदीप्तो सेन (मुंबई) ‘फिल्म निर्माण में कैरियर’, प्रसिद्ध कथावाचक दीदी मन्दाकिनी ‘राष्ट्र निर्माण में युवा’, ख्यात क्राइम पत्रकार श्री विवेक अग्रवाल (मुंबई) ‘आतंकवाद, अपराध और पत्रकारिता’, स्वामी धर्मबंधु ‘उदीयमान भारत और युवा’, प्रो. बृज किशोर कुठियाला ‘मानव संचार की दुनिया’, डॉ विजय अग्रवाल ‘समय प्रबंधन’, प्रख्यात पत्रकार और वेबदुनिया के संपादक श्री जयदीप कार्णिक ‘न्यू मीडिया में कैरियर’, मीडिया प्रोफेसर पी. जे. मैथ्यू मार्टिन ‘यूनिवर्सल डिजाईन इन मीडिया’, भास्कर डॉट कॉम, भोपाल, के संपादक श्री अनुज खरे और जी डिजीटल, दिल्ली, के संपादक श्री दयाशंकर मिश्र ‘डिजीटल मीडिया और युवा’ और वरिष्ठ आईपीएस श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह ‘पुलिस और मीडिया’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगें|
समारोह के दौरान ‘विश्वविद्यालय:एक परिचय’ सत्र में विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास, विकास, प्रवेश और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जाएगी| विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष श्री संजय द्विवेदी, विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डॉ पवित्र श्रीवास्तव, पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ राखी तिवारी और परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश पाठक इस बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देंगें| समारोह का समापन 29 जुलाई को होगा|