Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीसोनिया गाँधी से लेकर मनमोहन सिंह और स्मृति ईरानी सब मुफ्तखोरी की...

सोनिया गाँधी से लेकर मनमोहन सिंह और स्मृति ईरानी सब मुफ्तखोरी की सूची में

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नजमा हेपतुल्ला और राम विलास पासवान उन 300 से अधिक सांसदों में शामिल हैं, जो बिजली पानी के बिल बकाया रहने को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में शामिल हैं।

 

परिषद ने बिजली एवं पानी के बिल बकाया रहने को लेकर उल्लंघनकर्ताओं की सूची जारी की है जिसमें पूर्व मंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद, लालकृष्ण आडवाणी, दिग्विजय सिंह और जगदीश टाईटलर के नाम भी हैं। इस सूची में दिसंबर 2014 तक बिल का भुगतान नहीं करने वालों के नाम हैं जिनमें लोकसभा के 166 और राज्यसभा के 151 सदस्य शामिल हैं। निशाद, देवेगौड़ा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन पर लाखों रुपये का बिल बकाया है। निशाद पर एनडीएमसी का 18.47 लाख रुपये, देवेगौड़ा पर 1.49 लाख रुपये और राव पर 1.27 लाख रुपये बकाया है।

 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 22,934 रुपये बकाया है, जबकि सोनिया गांधी और जयराम रमेश पर क्रमश: 193.68 और 206 रुपये बकाया है। दिग्विजय सिंह को 25,484 रुपये, जगदंबिका पाल को 30,953 रुपये, पासवान को 49,464 रुपये, शशि थरूर को 7,374 रुपये और आडवाणी को अब 3,311 रुपये का भुगतान करना है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं नजमा हेपतुल्ला पर क्रमश: 12,934 रुपये और 1,637 रुपये बकाया है। अमर सिंह, मोतीलाल वोहरा, राजपाल सिंह सैनी, पलवई गोवर्धन रेड्डी और बिरेंदर सिंह पर एनडीएमसी का क्रमश: 1.47 लाख रुपये, 1.31 लाख रुपये, 76 हजार 934 और 68 हजार 134 रुपये बकाया हैं।

 

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एनडीएमसी ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के बकाये के भुगतान के लिए केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग और आवास समितियों को लिखा है। संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति का बिजली पानी बिल सीपीडब्ल्यूडी भरता है जबकि सांसदों के निवासों का पानी एवं बिजली बिल उनकी तनख्वाह से काटा जाता है। उन्होंने कहा, हमने बकाये की याद दिलाते हुए पहले भी नोटिस भेजे हैं। हालांकि अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यदि बकाये का भुगतान नहीं किया जाता है तो क्या, उल्लंघनकर्ताओं के बिजली एवं पानी के कनेक्शटन काट दिए जाने जैसी कार्रवाई पर परिषद विचार कर रही है।

 

एनडीएमसी ने लोकसभा के 859 पूर्व सदस्यों की भी सूची जारी की है जिन पर अब भी पानी-बिजली के बिल बकाया है।  इस सूची में शीर्ष पर कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर हैं, जिन पर 16.97 लाख रुपये बकाया हैं। बी जी जलवाली, शिवप्रताप मिश्रा और हाजी गुलाम मोहम्मद खान पर क्रमश: 7.67 लाख रुपये, 6.27 लाख रुपये और 5.40 लाख रुपये बकाया है।

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार