भुनेश्वर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर ने स्थानीय यूनिट-3, राममंदिर परिसर में सामूहिक अन्नकूट प्रसाद सेवन का भव्य आयोजन किया।मंच के अध्यक्ष युवा साकेत अग्रवाल, सचिव विकास चाचन,संयोजक शुभम गोयनका आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा। आरंभ में गोवर्धन पूजा हुई। उसके बाद अन्नकूट प्रसाद सेवन हुआ गौरतलब है पौराणिक काल से चली आ रही इस शाश्वत परंपरा को मारवाड़ी समुदाय ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी लगभग 4 दशकों से जीवित रखा है।
आयोजन में सोसाइटी के सभी घटक संगठनों के सदस्य परिवार हिस्सा लिए और अन्नकूट प्रसाद सेवन किए।प्रसाद में मुख्य रूप से बाजरे की खिचड़ी, पकौड़ी की कढ़ी,मुंग-भात,खीर, मालपूआ,हलवा , कांजी बड़ा,पूड़ी, सब्जी और चावल आदि का सेवन किया।