Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeपत्रिकाकला-संस्कृतिराजस्थान पर निशुल्क राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में व्यापक उत्साह

राजस्थान पर निशुल्क राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में व्यापक उत्साह

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय और रुचि हॉस्पिटल के तत्वावधान में राजस्थान दिवस 30 मार्च को दोपहर 1200 से 1.00 बजे तक ” हमारा रंग बिरंगा राजस्थान” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय निशुल्क ऑन लाइन वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रति व्यापक रुझान सामने आया है। डॉ.दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक देश के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 29 मार्च दोपहर 12.00 बजे तक हैं।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन व्हटापस नंबर 9694783261 पर या मेल आइडी mandalpustakalayakota @ gmail.com par अपना नाम, कक्षा/ प्रतियोगी परीक्षा जिसकी तैयारी कर रहे हैं , पूर्ण पता, मोबाइल न. एवं ई मेल आईडी से कराया जा सकता है। प्रतियोगिता के लिए गूगल लिंक 30 मार्च को ठीक 12.00 बजे सक्रिय होगा एवं 1.00 बजे बन्द हो जाएगा।

प्रतियोगिता में चार श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 रुपए, द्वितीय रहने पर 1100 रुपए,। तृतीय रहने पर 500 रुपए एवं चौथी श्रेणी में दो – दो सो रुपए के 5 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार एक सप्ताह में मंडल पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में दिए जाएंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार