संगीतकार रवींद्र जैन ने माया गोविंद के रचनात्मक व्यक्तित्व पर आधारित एक स्वरचित गीत सुनाया जो लोगों को बहुत पसंद आया। पद्मश्री गायक शेखर सेन ने श्रीकृष्ण के सजीले नेत्रों पर ललित किशोरी का एक छंद बड़े सरस अंदाज़ में सुनाकर श्रोता समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीतकार-गायक विवेक प्रकाश ने माया गोविंद रचित राधा-कृष्ण का एक प्रेमपरक गीत सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। शुरूआत में गायक-अभिनेता अरिहंत अनुरागी ने संस्कृत में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर गीतकार माया गोविन्द की अध्यक्षता मे आयोजित काव्य संध्या का संचालन शायर देवमणि पांडेय ने किया। इसमें व्यंग्यकार डॉ.अनंत श्रीमाली, हास्यकवि आशकरण अटल, गीतकार किरण मिश्र, शायर हस्तीमल हस्ती, कवि प्रो.माधव पंडित और दिल्ली से पधारे मशहूर शायर दीक्षित दनकौरी ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ.करुणा शंकर उपाध्याय, प्रो.विष्णु सरवदे, प्रो.हूबनाथ पांडेय और जयहिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.दृगेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चित्र में (बाएं से दाएं)- प्रो.हूबनाथ पांडेय, शायर देवमणि पांडेय, डॉ.कुमुद शर्मा, व्यंग्यकार डॉ.अनंत श्रीमाली, डॉ.करुणा शंकर उपाध्याय, मा.कुलपति डॉ.संजय देशमुख, गीतकार माया गोविन्द, शायर रामगोविंद अतहर, हास्यकवि आशकरण अटल, शायर दीक्षित दनकौरी, गीतकार किरण मिश्र।
सम्पर्क : डॉ.करुणा शंकर उपाध्याय : +91 91679 21043