Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपसाम टीवी मराठी पर थिएटर ऑफ रेलवेंस पर सार्थक चर्चा

साम टीवी मराठी पर थिएटर ऑफ रेलवेंस पर सार्थक चर्चा

मराठी न्यूज़ चैनल साम टीवी ने 28 मार्च 2017 को अपने प्राइम टाइम कार्यक्रम ‘ आवाज़ महाराष्ट्र की – आवाज़ महाराष्ट्राचा’ में थिएटर ऑफ़ रेलेवंस नाट्य दर्शन पर 90 मिनट लाइव चर्चा की … इसमें थिएटर ऑफ़ रेलेवंस क्या है ..उसका व्यवहारगत होना ..प्रमाण …इत्यादि सवालों के साथ ..नाटकों के अंश भी लाइव पेश किये गए ….

एक ऐसे समय में जब मीडिया ‘खरीदने और बेचने’ का यंत्र हो गया है ..तब थिएटर ऑफ़ रेलेवंस कैसे जन सरोकारों की आवाज़ बनकर ‘जनता’ को एक मंच दे रहा है “ आज का ‘आवाज’ अनोखा था। सच में अपने अंदर की ‘आवाज’ थी। अन्धेरी से आने के बाद तो यह आवाज बहुत गहरी लगी ।अपने आसपास के कोलाहल में खुद की आवाज सुनाई नहीं देती । ऐसे समय मंजुल भारद्वाज नामक रंगकर्मी यही आवाज सशक्त करने का नया नाटयनुभव देते हैं ।
जहाँ सभी माध्यम लोगों के हाथों से छीने जा रहे हैं और ‘लोगों के लिए’ इस आधार पर बाजारू माध्यम बनाये जाते हैं, वही मंजुल से मुलाकात होती है। मंजुल लोगों के हाथ में नाटक सौेपतें हैं, फिर वो अपना , अपने भीतर का माध्यम लगने लगता है । तकनीक ने अभिव्यक्ति को अपने बाहुपाश में सिमटा लिया है और बाजार ने तकनीक पर कब्ज़ा किया है । ऐसे में ‘नाटक’ व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह करता है और मुख्य तौर पर कला की प्रस्थापित धारणाओं को तोड़ता है। मुझे यह रचना उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण लगी । “थियेटर ऑफ़ रेलेवेन्स” की रचना करने वाले मंजुल भारद्वाज और उनकी टीम की प्रस्तुति आज हमारे यहाँ हुई । गुढी पाडवा के अवसर पर यह नाविन्यपूर्ण नाटक सामने आया । अश्विनी और कोमल की बुलन्द आवाज से हमारा न्यूज़रुम थर्रा गया। तुषार और सायली ने अद्भुत अनुभव से रूबरू कराया । और योगिनी के बारे में क्या कहना उसी के कारण यह सम्भव हुआ। असल में ‘अनहद नाद’ को स्टूडियों में लाइव पकड़ना आसान थोडे ही है ।
– संजय आवटे ( एंकर – साम टीवी ) “

संपर्क
Manjul Bhardwaj
Founder – The Experimental Theatre Foundation www.etfindia.org
www.mbtor.blogspot.com
Initiator & practitioner of the philosophy ” Theatre of Relevance” since 12
August, 1992.
——————————

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार