फिल्मकार साजिद खान ने कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच शुक्रवार को कहा कि वह ‘हाउसफुल 4’ का निर्देशन नहीं कर रहे हैं। यौन उत्पीड़न के खिलाफ ‘मीटू मूवमेंट’ के तहत गुरुवार को सोशल मीडिया पर दो अभिनेत्रियों और एक महिला पत्रकार ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस पर साजिद ने ट्वीट किया, “म्रेरे परिवार और फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के निर्माताओं तथा कलाकारों पर पड़ रहे दबावों के मद्देनजर मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं निर्देशक के पद से पीछे हट जाऊं।
मीडिया के दोस्तों से अपील है कि सच के सामने आने तक वह किसी फैसले पर पहुंचने से बचें।”‘हाउसफुल 4’ में नाना पाटेकर भी प्रमुख भूमिका में हैं। वह भी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के कटघरे में हैं। ‘हाउसफुल 4’ अभिनेता अक्षय कुमार की केंद्रीय भूमिका है लेकिन उन्होंने भी आरोप की जांच होने तक फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी है