दुनिया भर के विभिन्न देशों में सरकार के प्रति जनता के भरोसे के मामले में भारत दुनिया भर में चौथे स्थान पर है। ‘ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स’ (Global Trust Index) के अनुसार, यदि चार प्रमुख क्षेत्रों (सरकार, मीडिया, बिजनेस और एनजीओ) की बात करें तो भारत तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले लोगों का भरोसा सरकार व मीडिया के प्रति कुछ कम हुआ है।
पिछले साल मीडिया पर लोगों का भरोसा जहां 66 प्रतिशत था, वह घटकर इस साल पांच प्रतिशत घटकर 61 प्रतिशत रह गया है, वहीं सरकार पर पिछले साल लोगों का भरोसा 75 प्रतिशत था, वह भी घटकर 70 प्रतिशत रह गया है।
गौरतलब है कि किसी भी देश के विकास के लिए सबसे जरूरी होता है कि उसके नागरिकों का अपनी सरकार पर भरोसा हो। मजबूत आर्थिक विकास, सरकार के फैसलों और टैक्स जैसी अहम व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए यह भरोसा बेहद जरूरी होता है।