Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेमीडिया की नैतिकता और बेशर्मी की हदें पार की आज तक ने

मीडिया की नैतिकता और बेशर्मी की हदें पार की आज तक ने

आज तक द्वारा ट्विटर पर श्री नरेंद्र मोदी के अंग्रेजी चैनल टाइम्‍स नाऊ को दिए इंटरव्यू का मजाक उड़ाती एक फोटो डालना उसे इतना महंगा पड़ा कि बार बार लोगों से माफी माँगनी पड़ी, नाराज़ ट्विटरियों ने आजतक की इस बेशर्मी पर जमकर खबर ली।

कई लोगों ने आरोप लगाया कि उनके चैनल को इंटरव्यू का मौका न मिलने की वजह से वे अपनी भड़ास इस तरीके से निकाल रहे हैं। वहीं, चैनल ने अपनी सफाई में कहा कि यह फोटो किसी के पर्सनल अकाउंट से ट्वीट की जानी थी, लेकिन वो गलती से ‘आज तक’ के अकाउंट से शेयर हो गया। इस तरह की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होना आम बात है।

आज तक के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंटर से मंगलवार को एक फोटो शेयर हुई। इस तस्‍वीर का कैप्‍शन है, ‘Ahem Ahem! Yuki ye maine nahi bola:)’ इसमें ऊपर के फ्रेम में अरनब गोस्‍वामी और पीएम नरेंद्र मोदी आमने-सामने नजर आते हैं। नीचे के फ्रेम में मोदी इंडिया टुडे के एंकर करन थापर के साथ दिखते हैं। अरनब और मोदी वाली तस्‍वीर में लिखा है, ‘जब एक चमचा इंटरव्यू लेता है।’ वहीं, थापर वाली तस्‍वीर में लिखा है, ‘जब एक जर्नलिस्‍ट इंटरव्यू लेता है।’ दरअसल, दूसरे फ्रेम की तस्‍वीर मोदी के एक पुराने इंटरव्यू की है, जो थापर ने लिया था। इस इंटरव्यू को मोदी बीच में छोड़कर चले गए थे। इसमें थापर ने गुजरात दंगों से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे। मोदी इंटरव्यू के दौरान पानी पीते नजर आए थे। मोदी विरोधियों का कहना है कि वे थापर के सवालों से असहज हो गए और बाद में इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार