Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीमथुरा में मृत हाथियों की याद में स्मारक

मथुरा में मृत हाथियों की याद में स्मारक

मथुरा में हाथियों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था वाइल्ड लाइफ एसओएस इलाज के दौरान मृत हाथियों की स्मृति में एक स्मारक का निर्माण किया है। संस्था ने बताया कि यह स्मारक उन हाथियों की याद में बनाया गया है जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन्स के दौरान बचाने की कोशिश की गई लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वाइल्ड लाइफ एसओएस हाथी संरक्षण केंद्र के मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि हाथियों के लिए बनने वाला यह स्मारक देश का इस तरह का पहला स्मारक होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल, उनके पास देश के विभिन्न हिस्सों से बचाए गए 23 हाथी मौजूद हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। मेमोरियल के बारे में बताते हुए कुमार ने कहा कि इसे उन हाथियों की याद में निर्मित किया गया है, जिनका रेस्क्यू किया गया था और जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यहां मृत हाथियों के नाम के साथ उनके बारे में लिखा हुआ बोर्ड भी लगाया गया है ताकि लोग उसके बारे में जान सकें। बता दें कि वाइल्ड लाइफ एसओएस विलुप्त होती वन्यजीव प्रजातियों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था है। इसने मथुरा के फहर ब्लॉक के चुरमुरा गांव में हाथी संरक्षण सेंटर की स्थापना की है, जहां देश भर से रेस्क्यू कर लाए गए हाथियों को रखा जाता है। संस्था ने हाथियों के लिए एक अस्पताल की भी स्थापना की है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार