Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeखबरेंमोदी सरकार ने गुजरात को रेल मंत्रालय ने 300 प्रतिशत ज्यादा...

मोदी सरकार ने गुजरात को रेल मंत्रालय ने 300 प्रतिशत ज्यादा धन दिया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुजरात के महसाणा में कहा कि मोदी की सरकार बनने के बाद गुजरात में रेलवे के विकास के लिए 300 प्रतिशत ज्यादा पैसा मिलने लगा है। महसाणा में सात नए प्रोजेक्ट्स की नींव रखने के दौरान सुरेश प्रभु ने कहा, ‘2009 से 2014 के बीच गुजरात में रेलवे को कुल 588 करोड़ रुपए मिले थे। पिछले दो सालों में यह रकम 2467 करोड़ रुपए हो गई है। यह 300 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग है।’

दो साल में किए गए अपने काम के बारे में बताते हुए प्रभु ने कहा, ‘हमने सरकार में आने के बाद केवल गुजरात में ही 3000 किलोमीटर रेल ट्रेक को बिजली की लाइन से जोड़ दिया। अभी राज्य में 24,240 करोड़ के 35 नए प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। नए उद्योगों को गुजरात की तरफ आकर्षित करने के लिए रेलवे के बुनियादी ढांचे पर काम करना जरूरी है।’

इस कार्यक्रम में प्रभु ने पीएम मोदी और मनमोहन सरकार की तुलना करने के लिए और भी बातें की। गुजरात के महसाणा में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी मौजूद थे। उनके साथ मंच पर बीजेपी सांसद कीरट सोलंकी और जयश्री बेन भी मौजूद थीं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार