महोदय
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जी पहल पर मई 2014 के आसपास एक वेबसाइट बनाई उसका नाम रखा गया माईगव.इन वेबसाइट के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार द्वारा सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं, सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं संस्थाओं के नाम तथा उनके प्रतीक-चिह्न के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है इन सभी प्रतियोगिताओं को पूरी तरह अंग्रेजी में आयोजित किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं के नियम एवं विज्ञापन केवल अंग्रेजी में जारी किए जा रहे हैं, जिससे देश के अंग्रेजी न जानने वाले बहुसंख्यक नागरिकों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित रखा जा रहा है. जब नियम और विज्ञापन अंग्रेजी में जारी होते हैं तो जो भारतीय नागरिक अंग्रेजी नहीं जानते हैं वे इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
यह राजभाषा नियम और निर्देशों का उल्लंघन है जिनमें स्पष्ट कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाली है सभी प्रतियोगिताओं के नियम और विज्ञापन अनिवार्य रूप से राजभाषा हिंदी में जारी किए जाएं और भारत सरकार की संस्था तथा योजनाओं के नाम हिंदी में अथवा द्विभाषी रूप में रखे जाएँ.
वर्तमान में माईगव वेबसाइट पर दो प्रतियोगिताएं चल रही है जिन के सारे नियम एवं निर्देश अंग्रेजी में जारी किए गए और उनके विज्ञापन भी सिर्फ अंग्रेजी में जारी किए गए हैं:
१. भारतीय डाक भुगतान बैंक के लिए प्रतीक चिह्न एवं आदर्श वाक्य का चयन. https://www.mygov.in/sites/default/files/mygov_1467717370190667.pdf
२. सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न शहरों के लिए प्रतीक चिन्ह एवं सुझाव आदि.https://www.mygov.in/hi/home/do/;
https://www.mygov.in/hi/home/poll/
https://www.mygov.in/hi/home/blog/
३. माईगव वेब साइट की ओर से आम नागरिकों को ताज़ा जानकारी के ईमेल, लेकिन न्यूज लेटर एवं एसएमएस भी केवल अंग्रेजी में भेजे जाते हैं,पिछले 2 वर्षों में एक भी ईमेल हिंदी में नहीं भेजा गया है जबकि राजभाषा अधिनियम के अनुसार इस तरह के ईमेल हिन्दी में अथवा द्विभाषी रूप में भेजे जाने चाहिए.
4.इस वेबसाइट पर हर पृष्ठ पर अंग्रेजी को प्राथमिकता दी गयी है, ज्यादा सामग्री अंग्रेजी में है, हिन्दी वेबसाइट पर शब्दों की वर्तनी में और व्याकरण में बहुत ज्यादा गलतियाँ रहती हैं जिनमें कभी सुधार नहीं किया जाता है. वार्ता को बार्ता लिखा है. वेबसाइट पर कई विवरणों में इतनी गलत हिंदी का इस्तेमाल किया गया है कि पढ़कर लगता कि अनपढ़ लोग ये सब तैयार कर रहे हैं. उदाहरण के लिए देखें : राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा)
5. वेबसाइट पर भारत अफ्रीका प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सिर्फ अंग्रेजी में आयोजित की गई और प्रतिभागियों को प्रमाण -पत्र अंग्रेजी में जारी किए गए. (चित्र संलग्न हैं) https://quiz.mygov.in/
6. वेबसाइट पर नए उपयोगकर्ताओं के लिए पंजीयन (यूजर रजिस्ट्रेशन) की सुविधा द्विभाषी ना होकर केवल अंग्रेजी में है और वहां उपयोगकर्ताओं को नाम पता आदि देवनागरी में लिखने की अनुमति नहीं है. मैं इस विषय पर कई बार ईमेल (फीडबैक) लिख चुकी हूँ पर अधिकारी सुधार करने को तैयार नहीं हैं.
आपसे विनम्र अनुरोध है इस संबंध में माईगव वेबसाइट चलाने वाले अधिकारियों को राजभाषा नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित करें.
भवदीय
श्रीमती विधि जैन
पता: ए -201, आदीश्वर सोसाइटी
श्री दिगंबर जैन मंदिर के पीछे,
सेक्टर-9ए, वाशी, नवी मुंबई – 400 703