Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमोतीलाल ओसवाल को मिला इस साल का दर्शन सागर अवार्ड

मोतीलाल ओसवाल को मिला इस साल का दर्शन सागर अवार्ड

मुंबई। देश के वित्तिय जगत की प्रमुख हस्ती मोतीलाल ओसवाल को इस साल का दर्शन सागर अवॉर्ड मिला है। दर्शन सागर सम्मान अवॉर्ड समिति द्वारा प्रदान किया जानेवाला यह प्रतिष्ठित सम्मान देश भर में शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान है। अवॉर्ड समिति के प्रमुख प्रवीण शाह के मुताबिक राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज के सान्निध्य में ओसवाल सहित किरण राज लोढ़ा, शेलेश जवेरी एवं जयंत राही को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

सर्वोदय नगर मुलुंड के प्रांगण में आयोजित इस बार के ‘दर्शन सागर सूरीश्वर अवार्ड’ समारोह में राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाड़ु एवं देश के कई अन्य प्रांतों से लोग आए थे। दर्शन सागर सम्मान समारोह समिति के मोती सेमलानी एवं निरंजन परिहार के मुताबिक समारोह में मोतीलाल ओसवाल का राजस्थानी परंपरा से साफा पहनाकर शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया गया। समारोह में लोढ़ा ग्रुप के चेयरमेन मंगल प्रभात लोढ़ा, नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर, भैरव ग्रुप के मदनराज मुठलिया सहित पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, मीरा भायंदर की महापौर गीता जैन एवं उद्योग, व्यापार जगत की कई प्रमुख हस्तियों सहित करीब पांच हजार से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे। जवेरी, लोढ़ा एवं राही का भी इसी तरह सम्मान किया गया। समिति के प्रवीण शाह एवं मोती सेमलानी ने समारोह में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। सागर समुदाय के गच्छाधिपति रहे आचार्य दर्शन सागर सूरीश्वरजी महाराज की पुण्यतिथि पर पिछले ग्यारह सालों से हर साल दिया जानेवाले यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह मुलुंड में पहली बार आयोजित हुआ। राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज के महामांगलिक प्रवचन से समारोह का समापन हुआ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार