कोटा। राजा राममोहन रॉय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकत्ता नोर्थन जोनल कार्यालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अशुतोष केसरी क्षेत्रीय अधिकारी (नोर्थ जोन) नई दिल्ली ने दिनांक 01 मार्च 2021 राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा की पुस्तकालय की व्यवस्थाओ का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होने पुस्तक रख- रखाव , नवीन सेवाओं , रोकड पंजिका , अंकेक्षण प्रतिवेदनों , संदर्भ सेवाओं , औडीयो बुक सर्विस , विडीओ लेक्चर सर्विस , दृष्टिबाधित एवं विकलांगजनों को समर्पित सेवा इत्यादि समेत सोलर पेनल सिस्टम एवं एन.एम.एल के द्वारा करवाये जा रहे कार्यो का सघन निरिक्षण किया तथा मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ पाठकों से निजि सम्पर्क कर उनकी रायशुमारी जानी और पाठकों के सकारात्मक दृष्टिकोण पर खुशी जाहिर करते हुयें उन्होने कहा कि यंहा कि कोवीड -19 के दौरान व्हाटसएप इनीशीयेटीव “ नोलेज एट योर डोर स्टेप ” द्वारा दी गयी ऑनलाईएन सेवाओं की तारीफ की उन्होने कहा यह पुस्तकालय स्रजनात्मकता मे हमेशा अब्बल रहता है तथा उत्तरोत्तर प्रगति की और अग्रसर है।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि “पीपुल काउंटींग केमेरा” वाली यह राजस्थान की पहली लाईब्रेरी है जो रियल टाईम विजीटर्स काउंटीग उपलब्ध करवाती है जिसके कि आधार पर राजा राममोहन रॉय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकत्ता वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है ।
उन्होने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि – कम्युनिटीज के इंटरेस्ट को देखकर पुस्तकालय सेवाओं को स्थापित करने मे राज्य का पुस्तकालय अग्रणी हैं । यही कारण है कि यह पुस्तकालय टॉक शो मे देश मे नम्बर वन , एल.जी.बी. टी सर्विसेज मे देश मे द्वितीय (केरला प्रथम) एव राजस्थान मे नम्बर वन , तथा टेली हेल्थ मे राजस्थान मे नम्बर वन है ।