रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को मडगांव रेलवे स्टेशन पर गोवा और नई दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से गोवावासियों की इस तटीय राज्य और राष्ट्रीय राजधानी के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलाने की पुरानी मांग पूरी हो गयी है। प्रभु ने पिछले दौरे के दौरान इसका वादा किया था। यह ट्रेन मडगांव और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी।
मडगांव से हर रविवार और सोमवार को सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस नंबर 22413 रवाना होगी और अगले दिन हजरत निजामुद्दीन 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।’’ वापसी में ट्रेन नवंबर 22414 हर शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन से चलेगी जो अगले दिन 12 बजकर 55 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी।’’ ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे और वह थिविम, कुडाल, रत्नागिरि, पानवेल, सूरत, वड़ोदरा और कोटा स्टेशनों से गुजरेगी। वैसे इस ट्रेन के अलावा गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और गोवा एक्सप्रेस गोवा और राजधानी दिल्ली के बीच चलती हैं।
श्री प्रभु ने कोंकण को जोड़ा दिल्ली से
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES