Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेश्री पुनीत गोयनका दूसरी बार अध्यक्ष बने

श्री पुनीत गोयनका दूसरी बार अध्यक्ष बने

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका को लगातार दूसरी बार ‘इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन’ (IAA) के इंडिया चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, ‘डिस्कवरी’ (साउथ एशिया) की एमडी मेघा टाटा को उपाध्यक्ष चुना गया है। इनके अलावा अन्य पदाधिकारियों में जयदीप गांधी (सचिव), प्रदीप द्विवेदी (कोषाध्यक्ष) और रमेश नारायण (पूर्व अध्यक्ष) को शामिल किया गया है।

वहीं, मैनेजिंग कमेटी में अनंत गोयनका (इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप), अभिषेक करनानी (फ्री प्रेस जर्नल), जनक सारदा (देशदूत), एमवी श्रेयम्स कुमार (मातृभूमि ग्रुप) और आई वेंकट (इनाडु ग्रुप) को चुना गया है।

इस मौके पर पुनीत गोयनका ने कहा, ‘इंडस्ट्री के प्रमुख मुद्दों को लेकर आईएए लगातार पूरी तरह से सक्रिय रहेगी। इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ काम करना वाकई काफी अच्छा अनुभव रहा है और अपने दूसरे कार्यकाल में मैं इसके सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। इसके साथ ही उनके सहयोग और समर्थन की अपेक्षा के साथ मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार