मुंबई। भारतीय रेल इंजीनियरी सेवा के 1982 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजीव मित्तल ने पश्चिम रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी का पदभार पिछले दिनों ग्रहण किया। आपने वर्ष 1981 में रुड़की विश्वविद्यालय (वर्तमान में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, रुड़की) से सिविल इंजीनियरी में स्नातक उपाधि और उसके बाद स्नातकोत्तर उपाधि भी प्राप्त की। इस दौरान आपने कुलपति पदक सहित तीन स्वर्ण पदक हासिल किये। पश्चिम रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति से पूर्व आप दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हुबली मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
इससे पूर्व श्री मित्तल को विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य निर्वाह का अनुभव प्राप्त है, जिनमें दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य पुल इंजीनियर, मुंबई रेल विकास कॉपोरेशन के मुख्य इंजीनियर, पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वयन) तथा इंडियन रेलवेज़ इंस्टिट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, पुणे के प्रोफेसर का पद मुख्य रूप से शामिल है। आपने व्यापक तौर पर विदेश यात्राएँ की हैं, जिनके अंतर्गत आप विभिन्न उद्देश्यों से अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, जापान, हाँगकाँग, सिंगापुर, थाइलैंड इत्यादि देशों का भ्रमण कर चुके हैं।
संपर्क
Sharat Chandrayan,
Chief Public Relations Officer,
Mumbai,
Western Railway
022-22002590