Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चाएकल अभियान से भी जुड़ेंगे श्री शिव खेराः श्री सुभाष चन्द्रा

एकल अभियान से भी जुड़ेंगे श्री शिव खेराः श्री सुभाष चन्द्रा

नई दिल्ली। यहाँ आयोजित ेक समारोह में सुभाष चन्द्रा श्री शिव खेरा की नई पुस्तक ‘यू कैन एचिव मोर’ के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। ‘यू कैन एचिव मोर’ दुनिया की बेस्ट सेलर पुस्तकों में से एक है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गड़करी, डॉ. हर्षवर्धन भी उपस्थित थे।

पुस्तक के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख किया और कहा, स्वामीजी विवेकानंद ने कहा था कि मनुष्य की सोच की कोई सीमा नहीं होती। ये पुस्तक इसी बात को अपने ढंग से पाठकों के सामने लाती है। उन्होंने कहा, मैने इस पुस्तक के 50-60 पृष्ठ पढ़े हैं और मैं यह ज़रुर कहना चाहूँगा कि ये पुस्तक अपने उद्देश्य में सफल रही है। इसे पढ़कर व्यक्ति के अंदर ये आत्म विश्वास पैदा होता है कि वह कुछ भी कर सकता है और उसके अंदर ये क्षमता है।

सुभाषजी ने अपनी यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि तीन साल पहले मेरे पूज्य पिताजा ने मुझसे कहा था कि तुमने नाम और धन तो खूब कमा लिया, लेकिन तुमको अपने अनुभव और ज्ञान को भी लोगों के साथ बाँटना चाहिए। इसके बाद ही मेरे दिमाग में सुभाष चन्द्रा शो करने का विचार पैदा हुआ।

सुभाष जी ने घोषणा की कि शिव खेरा जल्दी ही हमारे एकल अभियान के 70 हजार स्कूलों से जुड़ेंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार