Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन जगतमिफ़्फ़ 2018 में श्याम बेनेगल को व्ही शांताराम लाइफटाइम अचिवमेंट सम्मान

मिफ़्फ़ 2018 में श्याम बेनेगल को व्ही शांताराम लाइफटाइम अचिवमेंट सम्मान

मुंबई। वृत्तचित्र, लघु और एनिमेशन फिल्मों को समर्पित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्व, मिफ़्फ़ 2018 के प्रतिष्ठित व्ही शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से वरिष्ठ निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल को सम्मानित किया जा रहा है. शनिवार को एनसीपीए में आयोजित मिफ़्फ़ 2018 के समापन समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी विद्यासागर राव ट्राफी, शॉल, प्रमाण-पत्र और दस लाख रूपये के नकद पुरस्कार से श्याम बेनेगल को सम्मानित करेंगे.

चयन की स्वतंत्र समिति में शामिल राहुल रवैल, किरन शांताराम, प्रसून जोशी, भारती प्रधान और विनोद अनुपम ने भारतीय वृत्तचित्र फिल्म निर्माण की परंपरा समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए एकस्वर में इस सम्मान के लिए श्री श्याम बेनेगल के नाम की अनुशंसा की है.

अग्रणी एवं प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म निर्माता निर्देशकों में शामिल श्री श्याम बेनेगल सामाजिक सरोकार वाली विचारोत्तेजक फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. देश में नए सिनेमा की शुरूआत करने का श्रेय उन्हें ही जाता है.

श्याम बेनेगल अब तक 28 फीचर फिल्में बना चुके हैं जिनमें से कई मील का पत्थर साबित हुई हैं, जैसे अंकुर, निशांत, मंडी और जुनून. उनके फिल्मों के सफ़र में 41 वृत्तचित्र फिल्में भी शामिल हैं, जिनमें वृहद स्तर पर महत्वपूर्ण समाजिक विषयों का समावेश है, संस्कृति और उसका मानवीय इतिहास, उसका सतत विकास बखूबी दर्ज हुआ है. उनकी बायोपिक और कला पर केन्द्रित वृत्तचित्र फिल्में भी सांस्कृतिक धरोहर सिद्ध हुई हैं. 1982 में उनकी वृत्तचित्र फिल्म ‘सत्यजीत रे’ को सर्वश्रेष्ठ बायोग्राफिकल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है

, वहीं 1985 में उनकी वृत्तचित्र फिल्म ‘नेहरू’, सर्वश्रेष्ठ इतिहासिक पुनर्रचना करने वाली फिल्म के तौर पर सम्मानित की जा चुकी है.

टेलिविज़न पर भी श्याम बेनेगल की प्रस्तुतियां लोकप्रिय और ज्ञानवर्धक रही हैं. जिनमें दूरदर्शन पर 1988 में पहली बार प्रसारित 53 कडियों में प्रदर्शित ‘भारत एक खोज’ प्रमुख है. छोटे पर्दे के लिए उनके द्वारा निर्मित ‘संविधान – द मेकिंग ऑफ द कॉन्टिट्यूशन ऑफ इंडिया’ की भी काफी सराहाना हुई थी.

1934 में हैदराबाद में जन्में श्याम बेनेगल उस्मानिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए की पढ़ाई करने के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आने से पहले विज्ञापन एजेंसी में काम कर चुके हैं. उन्होंने 1963 में गुजराती भाषा में अपनी पहली वृत्तचित्र फिल्म ‘घेर बहती गंगा’ बनाई थी. वे अपने फोटोग्राफर पिता और चचेरे भाई गुरूदत्त को फिल्म जगत में लाने की शुरूआती प्रेरणा मानते हैं, जिसके बाद उन्होंने पूरी तरह फिल्म निर्माण के क्षेत्र को आजीविका बना लिया.

इसके अलावा 1966 से लेकर 1973 तक श्री श्याम बेनेगल पत्रकारिता पढ़ाने के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे. इसके बाद 80 और 90 के शुरूआती दशक तक वे फिल्म एजुकेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान के अध्यक्ष पद पर भी रहे. उन्हें 9 बार फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा कई प्रमुख सम्मान मिल चुके हैं. भारत सरकार ने श्री श्याम बेनेगल को पद्म श्री और पद्मभूषण पुरस्कार अलंकृत किया जा चुका है, साथ ही वे दादा साहेब फालके अवार्ड से उन्हें सम्मानित हैं.

व्ही शांताराम लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड

व्ही शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वृत्तचित्र निर्माण की मुहिम में अग्रणी भूमिका और योगदान के लिए दिया जाने वाला सम्मान है, जिसके अंतर्गत फिल्म प्रभाग द्वारा आयोजित मिफ़्फ़ में वरिष्ठ फिल्मकारों को सम्मानित किया जाता है. यह सम्मान 1950 के दशक में फिल्म प्रभाग से मुख्य निर्माता के रूप में जुड़े रहे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व्ही शांताराम की स्मृति को समर्पित है.

***

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार