Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपमुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की पार्टी रुकवाई

मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की पार्टी रुकवाई

पुलिस ने मुंबई में शनिवार तड़के एक रेस्तरां में समय सीमा के कथित उल्लंघन को लेकर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के जन्मदिन की पार्टी रुकवा दी. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रात एक बजे के बाद रेस्तरां चालू नहीं रह सकते, लेकिन पार्टी इसके बाद भी जारी थी.

पीटीआई की खबर के मुताबिक, अभिनेता शाहरुख खान ने बांद्रा स्थित रेस्तरां में अपने 53वें जन्मिदन की पार्टी में अपने करीबी मित्रों को बुलाया था. खबरों के मुताबिक जब पुलिस वहां पहुंची तो समय सीमा के बाद भी रेस्तरां खुला हुआ था और तेज अावाज में संगीत बज रहा था. इसके बाद पुलिस ने पार्टी रुकवा दी. हालांकि पुलिस ने बताया कि इस बाबत कोई केस नहीं दर्ज किया गया है.

खबरों के मुताबिक, पार्टी में शाहरुख की आने वाली फिल्म जीरो के निर्देशक आनंद एल राय, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, निखिल आडवाणी समेत परिवार के कई नजदीकी दोस्त शामिल थे. शाहरुख खान के जन्मदिन पर ही उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर भी जारी किया गया था.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार