Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमुंबई में होगा ‘मंगलम – द वेडिंग फिएस्टा’, दस हजार लोग भाग...

मुंबई में होगा ‘मंगलम – द वेडिंग फिएस्टा’, दस हजार लोग भाग लेंगे

मुंबई। विवाहोत्सव की सारी विधाओं से संबद्ध व्यावसायिक प्रदर्शनी ‘मंगलम – द वेडिंग फिएस्टा’ 17 और 18 सितंबर को लोअर परेल स्थित फिनिक्स मिल के द सेंट रेगिस मुंबई (पैलेडियम होटल) में आयोजित होगी। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ‘मंगलम’ का उदघाटन करेंगे। इस आयोजन में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे। ‘मंगलम’ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। महाराष्ट्र के आवास मंत्री प्रकाश मेहता एवं पूर्व मंत्री राज के पुरोहित ‘मंगलम’ के उदघाटन अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

‘शताब्दी ग्रुप’ द्वारा आयोजित ‘मंगलम – द वेडिंग फिएस्टा’ को इस बार जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। समाजसेवी एवं उद्योगपति सुभाष रूणवाल, सेलो ग्रुप के प्रदीप राठोड़, टोयोटा मधुबन के मगनलाल मेहता, बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश मेहता, कांतिलाल मेहता, अशोक बागरेचा एवं फाम के अध्यक्ष विनेश मेहता सहित कुछ अन्य प्रमुख लोग इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जीवन के सबसे प्रमुख प्रसंग विवाह को ज्यादा ग्लैमरस और सुविधाजनक बनाने में समाज को सहयोग के लिए ‘मंगलम’ में डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम, सिल्वर और प्रीशियस स्टोन ज्वेलरी सह्ति मैरेज कार्ड्स, डिजाइनर वस्त्र, डिजाइनर्स, बुटिक, श्रंगार, ब्यूटीशियंश, केटरर्स, मेरेज हॉल, पंडितजी, डेकोरेटर्स, टूर ऑपरेटर्स, इवेंट्स कंपनी, फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स, हनीमून पैकेज आदि से संबद्ध स्टॉल्स होंगे। आयोजक समिति के चेयरमेन सिद्धराज लोढ़ा के मुताबिक ‘मंगलम – द वेडिंग फिएस्टा’ शादी के अवसर से संबद्ध सारी सुविधाओं के व्यवसाय को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का मुंबई में अपनी तरह का यह सबसे बड़ा आयोजन होगा। शताब्दी इवेंट्स द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रदर्शनी की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही है। एसईपीएल, जी बेंगल, मधुबन टोयोटा, सेलो, रूणवाल ग्रुप और इंद्राणी द्वारा प्रायोजित इस आयोजन में कमसे कम दस हजार लोग भाग लेंगे। (प्राइम टाइम)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार