Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेसहिष्णुता पर एक स्कूली बच्चे का चिंतन

सहिष्णुता पर एक स्कूली बच्चे का चिंतन

शिक्षक- चलो अर्जुन खड़े हो जाओ, असहिष्णुता पर अपने विचार व्यक्त करो।.

अर्जुन- असहिष्णुता 2 प्रकार की होती है…एक अच्छी असहिष्णुता और दूसरी बुरी असहिष्णुता…

शिक्षक- जरा विस्तार से बताओ

अर्जुन- अभी कुछ महीनों पहले उत्तरप्रदेश के दादरी में कुछ आतंकवादियों की भीड़ ने आक्रोश में आकर एक मासूम निर्दोष शांतिप्रिय अख़लाक़ को मौत के घाट उतार दिया…ये है बुरी असहिष्णुता….क्योंकि इसका देश भर में विरोध हुआ…बहुत से बड़े बड़े साहित्यकारों ने विरोधस्वरूप अपने अवार्ड वापस कर दिए…कुछ ने तो अवार्ड के साथ मिले पैसे भी वापस किये…सभी सेक्युलर नेताओं ने भी उसका खूब विरोध किया….विरोध स्वरूप संसद का एक पूरा सत्र नही चलने दिया…सभी न्यूज़ चैनल्स ने अपने प्राइम टाइम पर इसे खूब चलाया… खूब डिबेट्स की…मैडम ये बहुत बुरी असहिष्णुता थी…इसने मेरे फेवरेट शाहरुख और आमिर तक को डरा दिया था…इसकी वजह से वो लोग देश छोड़ने तक की बात करने लगे थे…,

और अभी दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में एक बड़बोले का विरोध कर रहे कुछ् शांतिप्रिय लोगों की भीड़ ने आसपास की सभी जगहों में मारपीट की…राह चलते लोगों को लूट लिया…दुकानों और मकानों को आग लगा दी..पुलिस पर पथराव किया…दौड़ा दौड़ाकर मारा…उनकी गाड़ियाँ जला दी…पर किसी नेता ने इसकी सुध नही ली… किसी क्रांतिकारी न्यूज़ चैनल ने इसपर कोई डिबेट नही करवाई…किसी साहित्यकार ने अपना बहुमूल्य अवार्ड वापस नही किया…देश की संसद में भी इसपर कोई बवाल नही हुआ…किसी बॉलीवुड स्टार को इससे देश में कोई दिक्कत नही हुई…उनके बच्चों को भी बाहर निकलने में कोई डर नही लगा…इससे साबित होता है कि ये अच्छी असहिष्णुता है…इसने किसी को तंग नही किया…
.
शिक्षक- शाबाश अर्जुन बैठ जाओ..!!

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार