Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोमुस्लिम छात्र ने जीती भगवद गीता पर क्विज प्रतियोगिता

मुस्लिम छात्र ने जीती भगवद गीता पर क्विज प्रतियोगिता

बैंगलुरु में इस्कॉन के द्वारा आयोजित भगवद गीता पर क्विज प्रतियोगिता में एक मुस्लिम लड़के ने पहला पुरस्कार जीता है. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले शेख मोहिउद्दीन ने ये पुरस्कार हासिल किया. वो सुभाष मेमोरियल इंग्लिश हाय स्कूल में पढ़ाई करते हैं. उनका कहना है कि सभी धर्म एक हैं. उनके शिक्षक का कहना है कि मोहिउद्दीन कई इंटर स्कूल कॉम्पिटीशन जीत चुका है. लेकिन, ये प्रतियोगिता जीतना भी अपने आप में महत्वपूर्ण है।

शेख मोहिउद्दीन का कहना है कि इस प्रतियोगिता में ‘उन्होंने मुझसे भगवान कृष्ण की जिंदगी और उनके उपदेशों को लेकर सवाल पूछे. मुझे सभी सवालों के जवाब पता थे. सभी धार्मिक ग्रंथ सिखाता है कि माता-पिता और टीचर्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. उससे ही जिंदगी सफल होती है. मुझे खुशी है कि मैंने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया.” उनकी मां साहिबा मोहम्मदी ने कहा- ‘हम लोग काफी खुश हैं. हम उसके लिए हमेशा अच्छा चाहते हैं. उसे सभी धर्मों के बारे में पता होना चाहिए.

शेख मोहिउद्दीन ने बताया कि उसकी सफलता में शिक्षकों और बाकी छात्रों का बहुत बड़ा हाथ है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल बहार-ए-जहां नेका कहना था – ‘सभी को एक-दूसरे के धर्म को इज्जत देनी चाहिए और उनकी परंपराओं को समझना चाहिए. मुस्लिम छात्र ने गीता क्विज जीता, ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे छात्र के लिए बहुत खुश हूं.’

क्विज जीतने के बाद मोहिउद्दीन ने कहा- ‘मुझे धर्म के नाम पर लड़ने वाले लोग पसंद नहीं हैं. सभी धर्म एक हैं. आजादी से पहले हम सभी शांति से देश में रहते थे. चाहे गीता हो, बाइबल हो या फिर कुरान, सभी धार्मिक ग्रंथ एक ही चीज सिखाते हैं. हमें धर्म, जात या सामाजिक स्थिति में भेदभाव नहीं करना चाहिए. सभी एक समान हैं.’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार