इंदौर । हिन्दी काव्य मंचों के सशक्त हस्ताक्षर और फ़िल्म जगत में ज़िन्दगी की न टूटे लड़ी, एक प्यार का नगमा जैसे अतुलनीय गीत देने वाले गीतकार संतोष आनंद को ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ द्वारा ‘स्वर्णाक्षर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, कवि अंशुल व्यास, हिन्दी योद्धा रोहित त्रिवेदी, जलज व्यास द्वारा प्रदान किया गया।
गीतकार संतोष आनंद ने छह दशक से अधिक समय हिन्दी कवि सम्मेलनों को दिया है, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसे संगीतकारों के साथ कई फ़िल्मों के ऐसे गीत लिखे हैं, जो पूरा विश्व गुनगुनाता है। स्वर्णाक्षर सम्मान ग्रहण करते हुए श्री आनंद ने कहा कि ‘मेरे गीत मेरी ज़िंदगी हैं, इसी के कारण आज मैं ज़िन्दा भी हूँ। हिन्दी फ़िल्मों ने हिन्दी को जन-जन तक पहुँचाने में बड़ा योगदान दिया है और हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनना ही चाहिए।’
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘स्वर्णाक्षर सम्मान हिन्दी कवि सम्मलेन मंचों पर हिन्दी प्रचार करने के लिए एवं कवि सम्मेलन मंचों के लगभग सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा प्रत्येक मूर्धन्य कवि को दिया जाएगा। इसी कड़ी में प्रथम स्वर्णाक्षर के लिए गीतकार संतोष आनंद जी को सम्मानित किया गया, संस्थान का उद्देश्य हिन्दी का प्रचार करना है।’
मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, कोषाध्यक्ष शिखा जैन, कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा, नितेश गुप्ता, सपन जैन आदि ने संतोष आनंद को शुभकामनाएँ दीं।
Attachments area