Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवभारतीय शोध वैज्ञानिक की खोज पर ध्यान दिया नासा ने

भारतीय शोध वैज्ञानिक की खोज पर ध्यान दिया नासा ने

भारतीय वैज्ञानिक (शोधार्थी) अपनी एक खोज से अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का ध्यान खींचा है। राजस्थान के एक शोधार्थी द्वारा अंतरिक्ष यानों में गैस टर्बाइन इंजन में इस्तेमाल के लिये विकसित नये थर्मल स्प्रे कोटिंग प्रौद्योगिकी ने नासा के एक वैज्ञानिक का ध्यान आकर्षित किया है।

शोध में दिलचस्पी दिखाते हुए नासा के वैज्ञानिक जेम्स एल स्मियालेक ने डॉ. सतीश टेलर को पत्र लिखा। जोधपुर स्थित मेटलाइजिंग इक्विपमेंट कंपनी के अध्यक्ष एस सी मोदी ने बताया कि स्मियालेक ने जर्नल सेरामिक्स इंटरनेशनल एंड थर्मल स्प्रे बुलेटिन में शोध के प्रकाशित होने के बाद यह पत्र लिखा।

थर्मल कोटिंग की 50 फीसदी तक घटेगी कीमत
एमईसी में शोध एवं विकास (आर एंड डी) मुख्य वैज्ञानिक डॉ. टेलर ने नियंत्रित सेगमेंटेड यत्रिया स्टैबिलाइज्ड जिरकोनिया (वाईएसजेड) प्लाज्मा स्प्रेड कोटिंग प्रौद्योगिकी विकसित की। यह थर्मल स्प्रे कोटिंग की लागत तकरीबन 50 फीसदी तक घटा सकता है।

डॉ. टेलर ने कहा, ”सरल भाषा में कोटिंग में लंबवत दरार (सेगमेंटेशन) अंतरिक्ष यानों में इस्तेमाल गैस टर्बाइन इंजन के लिये लाभप्रद है। उन्होंने मीडिया से कहा, ”फिलहाल शोधार्थी इस तरह की दरार बेहद महंगी प्रक्रिया के जरिये विकसित करते हैं और दरार कोटिंग डिपोजिशन प्रक्रिया के दौरान पैदा होती है और दरार पैदा होना नियंत्रित नहीं है।

टेलर ने कहा कि उन्होंने नासा वैज्ञानिक के साथ अपना शोध पत्र साझा किया, जिन्होंने उन्हें इस बारे में ई-मेल लिखा था।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार