पटना। राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों पत्रकारों के प्रथम साझा मंच राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया (वाजा इंडिया) के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी 18 अक्टूबर 2022 पटना के कदम कुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन में लेखकों पत्रकारों एक बैठक को संबोधित करेंगे! उक्त बैठक की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष और राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के बिहार प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अनिल सुलभ करेंगे! इस बैठक में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश के प्रभारी विपिन कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे!
यह जानकारी वाजा इंडिया के राष्ट्रीय संगठन सचिव करुणा शंकर ने दी। श्री करुणा शंकर ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव के पटना दौरे से बिहार में संगठन को मजबूती मिलेगी । इस दौरान (वाजा इंडिया) पटना के जिला अध्यक्ष तथा बिहार प्रदेश महासचिव के पद की भी घोषणा की जाएगी! श्री करुणा शंकर ने बताया कि पटना के बाद राष्ट्रीय महासचिव पश्चिम बंगाल के दौरे पर रवाना होंगे! और पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करने के लिए कोलकाता में लेखकों पत्रकारों की बैठक करेंगे!