Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिफिल्म निर्माण की राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ

फिल्म निर्माण की राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ

फिल्म जैसे लोक शिक्षण के सशक्त माध्यम का दुरूपयोग रोकने और इसके भारतीयकरण द्वारा देश की सभ्यता -संस्कृति को बढ़ावा देनेवाले राष्ट्रनिष्ठ फिल्मकारों का सृजन एवं संवर्धन करने के लिए भारतीय चित्र साधना द्वारा राष्ट्रीय फिल्म निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ कल राम मल्गी प्रबोधिनी केशव सृष्टि, उत्तम, भायंदर में कल हुआ। आगामी १८ दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यशाला में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, असम, अंधेरा प्रदेश समेत अनेक प्रांतों के प्रशिक्षु सहभागिता कर रहे हैं।

इस कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्हें अभिनय, फिल्म लेखन, फिल्म निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, फिल्म प्रोडक्शन, रूप सज्जा, भेषभूषा, कला निर्देशन, पार्श्व संगीत रचना, संपादन, लघु फिल्म हेतु प्रशिक्षण, कलाकारों के चयन, यूनिट का चुनाव, फिल्मांकन के लिए स्थान ढ़ूँढ़ना , फिल्मांकन आदि सभी विषयों का ज्ञान उन्हें दिया जाएगा। ये प्रशिक्षित फिल्मकार भारतीयत्व को अपने फिल्मों द्वारा प्रमुखता से स्थापित करेंगे जिससे देश की एकजुटता को भी बल मिलेगा।

इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि लेखक निर्देशक विवेक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के मार्गदर्शक नरेंद्र ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव अतुल गंगवार, लेखक निर्देशक आकाशदित्य लाम्बा भी उपस्थित थे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार