वाराणसी। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का एल्युमिनाई मीट और होली मिलन समारोह का आयोजन आजमगढ़ शहर स्थित पालीवाल गेस्ट हॉउस में 9 मार्च को किया गया। नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन (नवा), आज़मगढ़ के तत्त्वावधान में आयोजित समारोह में देश-विदेश के विभिन्न भागों में रह रहे नवोदयन्स जुटे और अपनी जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वर्ष 1995 और 1996 में पास आउट एल्युमिनाई बैच को सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए ‘नवोदय रत्न’ से और 1997 में पास आउट एल्युमिनाई बैच का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन मनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कविताओं की धारा भी बही और नवोदयन्स होली मिलन में एक दूसरे से मिले और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर स्कूली दिनों की रंग-बिरंगी यादें ताजा की। कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव, सहायक शिक्षा निदेशक श्री आनंद पांडेय ने नवा अध्यक्ष श्री घनश्याम यादव और अन्य अतिथियों संग दीप प्रज्वलन कर किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी रहे एवं संप्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, नवोदय विद्यालय से पढ़कर निकले विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि अमृतकाल में भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में नवोदयन्स की अहम भूमिका है। आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 18 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि, नवोदय विद्यालय से निकले 28 साल हो गए पर अभी भी वही लगाव और अपनत्व बरकरार है।
‘नवोदय रत्न’ से सम्मानित- हरिलाल, मधु सेंगर, संदीप जायसवाल, डॉ. अतुल कुमार गुप्ता, प्रकाश चंद्र यादव, दान बहादुर सिंह, अजय कुमार राम, प्रदीप कुमार, ममता पांडेय, दीपचंद्र यादव, स्व. राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, साधना यादव, मनसा सिंह, ओम प्रकाश (सभी 1995 पास आउट), उपेंद्र यादव, डॉ. व्यास राठौर, डॉ. मनीष बर्नवाल, देवेश यादव, शिखा जायसवाल, सूर्य प्रकाश यादव, प्रतिमा पांडेय, अजय राव, यशपाल सिंह यादव, करुणेश मिश्र, राजेश पाठक, शम्भुनाथ चौहान, सुबोध राय, ज्योति वर्मा, गीता देवी (सभी 1996 पास आउट)
कार्यक्रम में वाराणसी से पधारे कवि दान बहादुर सिंह और अन्य ने अपनी कविताओं से शमां बांधा। गत वर्ष दिवंगत हो चुके राजेश कुमार और राजाराम यादव की स्मृति में शोक संवेदना भी व्यक्त की गई। पीसीएस में सफल राम समुझ यादव और राजन प्रताप को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन नवा अध्यक्ष घनश्याम यादव, डॉ.अभय यादव, संजीत कुमार और सूर्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर आलोक त्रिपाठी, शिव प्रसाद बर्नवाल, प्रताप नारायण सिंह, संदीप राय, मनीष शुक्ला, सरफराज अहमद, प्रबोध सिंह, हरिलाल, मनीष यादव, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश यादव, डॉ. मनीष बर्नवाल, सूर्य प्रकाश यादव, डॉ. अभय, अमित, संजीत कुमार, माधुरी यादव, सोमेश, प्रदीप विमल सहित तमाम नवोदयन्स उपस्थित रहे।