नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 महत्वपूर्ण फाइलों को जनता के सामने जारी कर दिया गया। इन फाइलों को सोमवार से कोलकाता पुलिस संग्रहालय में देखा जा सकता है। इसके अलवा इसकी जो डीवीडी बनाकर दी गई है उसमें से जो खुलासे हो रहे हैं उनके अनुसार नेताजी के परिवार की जासूसी हुई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने ये फाइलें नेताजी के परिवार को सौंप दी हैं। फिलहाल ये फाइलें पुलिस संग्रहालय में रखी गई हैं। सोमवार से आम लोग भी इन्हें देख सकेंगे। इन फाइलों में करीब 12700 पन्ने हैं। 1937 से 1947 के बीच की ये फाइलें अभी तक गुप्त रखी गईं थी।
यह हुए खुलासे
- – फाइल नंबर 2 जिसे कॉन्फिडेंशियल बताया गया है उसमें इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के जवानों की सूची है। इसके अनुसार उनकी जासूसी की गई थी।
- – फाइल नंबर 1 जो कि 1942 की है उसमें यह बताया गया है कि ब्रिटिश सरकार आईएनए की जासूसी कर रही थी।
- – विमान हादसे के बाद की जा रही इस जासूसी के चलते लगभग 46 आईएनए सैनिकों से पूछताछ भी की गई थी।
- – फाइल नंबर 4 जो कि 1946 की है उसमें बताया गया है कि आईएनए सदस्य बिभूती भूषण की जासूसी की गई थी।
- – बताया जा रहा है कि फाइलों में इस बात की जानकारी है कि तात्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस की जासूसी करवाई थी।