Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeखबरेंनेहरूजी जासूसी करवा रहे थे नेताजी सुभाष की

नेहरूजी जासूसी करवा रहे थे नेताजी सुभाष की

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 महत्‍वपूर्ण फाइलों को जनता के सामने जारी कर दिया गया। इन फाइलों को सोमवार से कोलकाता पुलिस संग्रहालय में देखा जा सकता है। इसके अलवा इसकी जो डीवीडी बनाकर दी गई है उसमें से जो खुलासे हो रहे हैं उनके अनुसार नेताजी के परिवार की जासूसी हुई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने ये फाइलें नेताजी के परिवार को सौंप दी हैं। फिलहाल ये फाइलें पुलिस संग्रहालय में रखी गई हैं। सोमवार से आम लोग भी इन्हें देख सकेंगे। इन फाइलों में करीब 12700 पन्ने हैं। 1937 से 1947 के बीच की ये फाइलें अभी तक गुप्त रखी गईं थी।

यह हुए खुलासे

  1. – फाइल नंबर 2 जिसे कॉन्फिडेंशियल बताया गया है उसमें इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के जवानों की सूची है। इसके अनुसार उनकी जासूसी की गई थी।
  2. – फाइल नंबर 1 जो कि 1942 की है उसमें यह बताया गया है कि ब्रिटिश सरकार आईएनए की जासूसी कर रही थी।
  3. – विमान हादसे के बाद की जा रही इस जासूसी के चलते लगभग 46 आईएनए सैनिकों से पूछताछ भी की गई थी।
  4. – फाइल नंबर 4 जो कि 1946 की है उसमें बताया गया है कि आईएनए सदस्‍य बिभूती भूषण की जासूसी की गई थी।
  5. – बताया जा रहा है कि फाइलों में इस बात की जानकारी है कि तात्‍कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस की जासूसी करवाई थी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार