वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर बनाया है, जिसमें वो किसी यूआरएल को भेजने से पहले उसका प्रीव्यू भी देख सकेंगे। ऐसा ही एक फीचर फेसबुक पर भी है, जिसमें किसी यूआरएल को पेस्ट करते ही उसकी सारी जानकारी यानी, शीर्षक, फोटो, उप-शीर्षक आदि दिखने लगता है।
ठीक इसी प्रकार से अब वॉट्सऐप में भी यूआरएल को भेजने से पहले उसकी सारी जानकारी देखी जा सकेगी। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग के दौर में है, और उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर देगी।
वॉट्सऐप का यह नया फीचर 3.12.312 और 3.12.313 वर्जन पर ही उपलब्ध होगा। यानी आपको इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपना वॉट्सऐप वर्जन अपडेट करना होगा।
लॉन्च होने के बाद यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद इसे आइओएस तथा विंडोज के लिए लॉन्च किया जाएगा।