Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिजनसंचार और नवीन मीडिया तकनीक विभाग की टीमें पहुँची अंतिम मुकाबले में

जनसंचार और नवीन मीडिया तकनीक विभाग की टीमें पहुँची अंतिम मुकाबले में

d94520de-5934-4ccb-9b0e-9e2cbd04f2e9

 

 

 

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा-2016 में शुक्रवार को क्रिकेट और बेडमिंटन में सेमीफायनल राउंड के मुकाबले हुए। जनसंचार और नवीन मीडिया तकनीक विभागों की टीमों ने क्रिकेट स्पर्धा के फायनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को जेपी नारायणन् भेल खेल मैदान में सुबह 9 बजे से फायनल मैच होगा।

वहीं बेडमिंटन स्पर्धा में जनसंचार विभाग की खिलाडी कीर्ति खन्ना और मोहम्मद इरफान की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। उन्होंने पत्रकारिता विभाग के राहुल रंजन और शिवांगी को फायनल मुकाबले में हराया।

4b2d3bb7-e832-498d-96fe-cafe1f8ade10

क्रिकेट स्पर्धा में आज सुबह प्रबंधन और नवीन मीडिया तकनीक विभाग के बीच पहला सेमीफायनल हुआ। इसमें नवीन मीडिया तकनीक विभाग की टीम ने प्रबंधन विभाग की टीम को 50 रनों से हरा दिया। प्रबंधन विभाग की टीम को 15 ओवर में 149 रन का स्कोर मिला लेकिन टीम 99 रन ही बना सकी। नवीन मीडिया तकनीक विभाग की और से रूद्राक्ष और शिवेंद्र ने धुआंधार बल्लेबाजी की। प्रबंधन विभाग की टीम की और से अभय पंवार ने 38 रन बनाए।

5eef3c8e-1057-4075-b4cb-48a2cf08a992

 

दूसरे सेमीफायनल मैच में जनसंचार विभाग की टीम ने विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग की टीम के खिलाफ 67 रनों से जीत दर्ज की। जनसंचार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग की टीम 15 ओवर में 63 रन ही बटोर सकी। जनसंचार विभाग की टीम की और से पवन और रूहुल खान ने क्रमश: 31 और 38 रन बनाए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार